Punjab: Road Accident Due To Animal Coming In Front Of Bike, Two Died – Amar Ujala Hindi News Live

0
47


Punjab: Road accident due to animal coming in front of bike, Two died

हादसे में घायल बच्चा।
– फोटो : संवाद

विस्तार


बाइक पर सवार होकर शोकसभा में शामिल होने जा रहे देवर भाभी की सड़क हादसे में मौत हो गई। यह हादसा अचानक सामने पशु आने के चलते हुआ। उनके साथ सवार एक बच्चा इस हादसे में बाल बाल बच गया।

जानकारी के अनुसर अबोहर उपमंडल के तहत आते बल्लुआना की ढाणी देसराज निवासी भोला व उसकी भाभी राज कौर तथा उनका तीन साल का पोता अमनजोत बाइक पर सवार होकर ऐलनाबाद में एक शोकसभा में शामिल होने जा रहे थे।।

जब वे सरदारपुरा ढाणी के पास पहुंचे तो उनकी बाइक अचानक सामने आए पशु से टकरा गई, जिससे तीनों सड़क पर गिर कर घायल हो गए। घायलों को अबोहर के सरकारी अस्पताल में ले जाया गया, जहां भोला व उसकी भाभी राज कौर की मौत हो गई। जबकि तीन साल का बच्चा अमनजोत मामूली चोटिल हुआ। 



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here