Pm Narendra Modi Poems Translated Into Garhwali By Uttarakhand Sujata Dabral Naudiyal – Amar Ujala Hindi News Live

0
13


PM Narendra Modi poems translated into Garhwali by Uttarakhand Sujata Dabral Naudiyal

चुनाव प्रभारी दुष्यंत गौतम ने पुस्तक आंखा यो धन छन का किया विमोचन
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


उत्तराखंड की सुजाता डबराल नौडियाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लिखी कविताओं के संग्रह का अनुवाद गढ़वाली में किया। चुनाव प्रभारी दुष्यंत गौतम ने बुधवार को प्रदेश पार्टी कार्यालय में उनकी इस पुस्तक आंखा यो धन छन का विमोचन किया।

पार्टी कार्यालय में आयोजित प्रबुद्ध जन सम्मेलन के दौरान चुनाव प्रभारी दुष्यंत गौतम ने गढ़वाली भाषा में अनुवाद के प्रयोग की सराहना की और कवियित्री काे शुभकामनाएं दीं। सुजाता ने बताया, उनके पति अरविंद नौडियाल जो ओएनजीसी में वरिष्ठ अधिकारी पद पर हैं के साथ गुजरात और मुंबई में थी। उस दौरान उनका परिचय उन लोगों से हुआ जो पीएम मोदी की कविताओं का हिंदी व अन्य भाषाओं में अनुवाद कर रहे थे।

ये भी पढ़ें…राजनीति:  हिमालय सरोकारों से जुड़े मुद्दों को लेकर बहुगुणा की राय लेते थे अटलजी, राजनीति का कहे जाते थे चाणक्य

तब उनके मन में इन कविताओं का गढ़वाली में अनुवाद करने का विचार आया। अब तक कुमाऊंनी, नेपाली, मराठी, पंजाबी सहित भारत की लगभग 25 भाषाओं में इस पुस्तक का अनुवाद हो चुका है। सुजाता डबराल नौडियाल पौड़ी जिले के तिमली गांव की रहने वाली हैं।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here