09:22 PM, 11-Apr-2024
MI vs RCB Live Score : बुमराह ने हासिल किया अपना पांचवां विकेट
बुमराह को इस मैच में आरसीबी पर कहर बरपाते देखा जा रहा है। उन्होंने घातक गेंदबाजी से पांचवां विकेट हासिल कर लिया है जबकि आरसीबी आठ विकेट खो चुकी है। बुमराह ने अपने चौथे ओवर की चौथी गेंद पर विजयकुमार विशक को आउट किया।
09:19 PM, 11-Apr-2024
MI vs RCB Live Score : आरसीबी का सातवां विकेट भी गिरा
आरसीबी को सातवां झटका सौरव चौहान के रूप में लगा जो सिर्फ नौ रन बना सके।
09:05 PM, 11-Apr-2024
MI vs RCB Live Score : डुप्लेसिस और लोमरोर के लिए काल बने बुमराह
आरसीबी के कप्तान फाफ डुप्लेसिस 61 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें जसप्रीत बुमराह ने अपने तीसरे ओवर की चौथी गेंद पर आउट किया। डुप्लेसिस इस मुकाबले में में 61 रन बनाने में कामयाब हुए। इस दौरान उनके बल्ले से चार चौके और तीन छक्के निकले। बुमराह ने इस ओवर की पांचवीं गेंद पर महिपाल लोमरोर को एलबीडब्ल्यू आउट किया। वह बिना खाता खोले पवेलियन लौटे।
08:52 PM, 11-Apr-2024
MI vs RCB Live Score : पाटीदार के बाद मैक्सवेल आउट हुए
टीम को तीसरा झटका रजत पाटीदार के रूप में लगा जिन्होंने इस मैच में अर्धशतक लगाया। इसके बाद टीम को चौथा झटका ग्लेन मैक्सवेल के रूप में लगा। वह बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। उन्हें श्रेयस गोपाल ने एलबीडब्ल्यू आउट किया।
08:08 PM, 11-Apr-2024
MI vs RCB Live Score : आठ ओवर के बाद टीम का स्कोर 67/2
आरसीबी को इस मैच में संघर्ष करते देखा जा रहा है। आठ ओवर का खेल पूरा हो चुका है, टीम ने दो विकेट गंवाकर 67 रन बना लिए हैं। फिलहाल क्रीज पर फाफ डुप्लेसिस और रजत पाटीदार हैं। दोनों के बीच अच्छी साझेदारी पनप रही है।
08:00 PM, 11-Apr-2024
MI vs RCB Live Score : पॉवरप्ले खत्म हुआ, आरसीबी का स्कोर 44/2
पॉवरप्ले समाप्त हो चुका है। आरसीबी ने दो विकेट गंवाकर सिर्फ 44 रन बनाए। टीम को पहला झटका जसप्रीत बुमराह ने दिया। उन्होंने विराट कोहली को 14 रन के स्कोर पर आउट किया। वहीं, आकाश मधवाल ने इस मैच में डेब्यू करने वाले विल जैक्स को आउट कर दिया। वह सिर्फ आठ रन बना सके। फिलहाल क्रीज पर कप्तान डुप्लेसिस और रजत पाटीदार क्रीज पर मौजूद हैं।
07:48 PM, 11-Apr-2024
MI vs RCB Live Score : आरसीबी को लगा दूसरा झटका
आरसीबी के लिए इस मैच में डेब्यू करने वाले विल जैक्स आठ रन बनाकर पवेलियन लौट गए। उन्हें आकाश मधवाल ने चौथे ओवर की चौथी गेंद पर शिकार बनाया। आरसीबी को यह दूसरा झटका लगा है। चार ओवर के बाद टीम का स्कोर 28/2 है।
07:41 PM, 11-Apr-2024
MI vs RCB Live Score : बुमराह ने भेजा कोहली को पवेलियन
मुंबई के घातक गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने विराट कोहली को अपना शिकार बनाया। उन्होंने पांचवीं बार किंग कोहली को पवेलियन भेजा। दिग्गज बल्लेबाज इस मैच में सिर्फ तीन रन बना सके। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए विल जैक्स आए हैं। तीन ओवर के बाद टीम का स्कोर 18/1 है।
Boom Boom Bumrah!@Jaspritbumrah93 comes into the attack and gets the big wicket of Virat Kohli.
Live – https://t.co/7yWt2uizTf #TATAIPL #IPL2024 #MIvRCB pic.twitter.com/1QbRGjV2L0
— IndianPremierLeague (@IPL) April 11, 2024
07:31 PM, 11-Apr-2024
MI vs RCB Live Score : बेंगलुरु की पारी शुरू हुई
मुंबई के खिलाफ बेंगलुरु की पारी शुरू हो चुकी है। सलामी बल्लेबाजी के लिए विराट कोहली और फाफ डुप्लेसिस क्रीज पर मौजूद हैं। किंग कोहली जबरदस्त फॉर्म में हैं जबकि कप्तान को पिछले मैचों में संघर्ष करते देखा गया है। पारी का पहला ओवर मोहम्मद नबी ने फेंका। इस ओवर में आरसीबी ने सात रन बटोरे।
07:11 PM, 11-Apr-2024
MI vs RCB Live Score : दोनों टीमों की प्लेइंग 11 इस प्रकार है
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु : विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विल जैक्स, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), महिपाल लोमरोर, रीस टॉप्ली, विजयकुमार विशक, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप। इम्पैक्ट सब: सुयश प्रभुदेसाई, सौरव चौहान, स्वप्निल सिंह, राजन कुमार, कर्ण शर्मा।
मुंबई इंडियंस : रोहित शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, मोहम्मद नबी, श्रेयस गोपाल, जसप्रीत बुमराह, गेराल्ड कोएत्जी, आकाश मधवाल। इम्पैक्ट सब: सूर्यकुमार यादव, डेवाल्ड ब्रेविस, नमन धीर, नेहल वढेरा, हार्विक देसाई।