Lok Sabha Election Live Updates Polls Result Schedule Parties Campaigns Congress Vs Bjp Pm Modi Rahul Gandhi – Amar Ujala Hindi News Live

0
15


10:16 AM, 11-Apr-2024

ईद कार्यक्रम में शामिल हुईं सीएम ममता बनर्जी

कोलकाता में रेड रोड पर ईद समारोह में शामिल हुईं बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी। इस दौरान उन्होंने कहा कि ‘कोई भी अगर दंगा करने आता है तो आप चुप-चाप रहिए, अपना माथा ठंडा रखिए… यदि कोई ब्लास्ट होता है तो वे(भाजपा) NIA को भेज देते हैं कि सबको गिरफ्तार कर लो। सबको गिरफ्तार करते-करते आपका देश ही सूना हो जाएगा… हम सुंदर आसमान चाहते हैं जिसके लिए सभी का साथ रहना जरूरी है।’

10:13 AM, 11-Apr-2024

सिक्किम विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा का घोषणा पत्र जारी

भाजपा ने सिक्किम विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी का घोषणा पत्र जारी कर दिया है। राजधानी गंगटोक में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इसे जारी किया। 

09:06 AM, 11-Apr-2024

‘भाजपा का मिशन इंडिया काम नहीं करेगा’

कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने केरल में मीडिया से बात करते हुए कहा कि ‘जब प्रधानमंत्री केरल आते हैं तो वे केरल की तारीफ करते हैं। जब वे उत्तर भारत में होते हैं तो वे दक्षिण भारत की बुराई करते हैं। भाजपा का ये मिशन इंडिया काम नहीं करेगा, खासकर दक्षिण भारत में।’

 

08:46 AM, 11-Apr-2024

‘लोकतंत्र में जनता ही तय करती है, किसे कितनी सीटें मिलेंगी’

केसी वेणुगोपाल ने कहा कि ‘जब से चुनाव प्रचार शुरू हुआ है, तब से पूरे देश में हमारी स्थिति बेहतर हुई है। हमें खबरें मिल रही हैं कि कांग्रेस और विपक्षी गठबंधन अच्छा कर रहा है। लोगों को अहसास हो गया है कि भाजपा की जुमला सरकार है, लोगों ने जो उम्मीद की थी, ये सरकार उसे पूरा नहीं कर पाई। हर क्षेत्र में लोग परेशान हैं। कांग्रेस की गारंटी को लोग पसंद कर रहे हैं और इसकी चर्चा हो रही है। कोई भी चुनाव से पहले ये कैसे कह सकता है कि वह कितनी सीटें जीतने जा रहा है? यह जनता तय करती है। भाजपा देशभर में 200 सीटों का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाएगी। लोकतंत्र में जनता ही सब तय करती है।’

08:27 AM, 11-Apr-2024

Lok Sabha Election 2024 Live: राहुल गांधी अमेठी या रायबरेली से चुनाव लड़ेंगे? जानिए क्या बोले केसी वेणुगोपाल

राहुल गांधी केरल के वायनाड से नामांकन कर चुके हैं, लेकिन अभी तक यह साफ नहीं है कि वह अपनी पारंपरिक सीट अमेठी या रायबरेली से चुनाव लड़ेंगे या नहीं। पिछले लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी को अमेठी सीट पर भाजपा की स्मृति ईरानी के सामने हार का सामना करना पड़ा था। जब इसे लेकर कांग्रेस के महासचिव केसी वेणुगोपाल से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि कौन कहां से चुनाव लड़ेगा, इसका फैसला पार्टी करेगी और समय आने पर फैसला होगा।

 





Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here