Lok Sabha Election 2024 Live Phase Wise Polls Result Dates Parties Campaigns Congress Vs Bjp Candidates – Amar Ujala Hindi News Live

0
16


10:28 AM, 09-Apr-2024

सीएपीएफ की 100 और कंपनियों को तैनात करने का निर्देश

सूत्रों की माने तो भारत के चुनाव आयोग ने गृह मंत्रालय को स्वतंत्र और निष्पक्ष लोकसभा चुनाव कराने के लिए पश्चिम बंगाल में केंद्रीय सशस्त्र अर्धसैनिक बलों (सीएपीएफ) की 100 और कंपनियों को तैनात करने का निर्देश दिया है। ईसीआई के निर्देश पर गृह मंत्रालय द्वारा सीआरपीएफ की 55 कंपनियां और सीमा सुरक्षा बल की 45 कंपनियां तैनात की जा रही हैं। अधिकारियों को 15 अप्रैल को या उससे पहले पश्चिम बंगाल में सीएपीएफ की अतिरिक्त 100 कंपनियों की तैनाती पूरी करने का निर्देश दिया गया है।

10:19 AM, 09-Apr-2024

दूसरे चरण के लिए 1,210 उम्मीदवार मैदान में

 चुनाव आयोग का कहना है लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण में 13 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में चुनाव लड़ने के लिए 1,210 उम्मीदवार मैदान में हैं। लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण के लिए 12 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में 88 संसदीय समितियों के लिए 2,633 नामांकन फॉर्म दाखिल किए गए हैं।

10:19 AM, 09-Apr-2024

केरल पुलिस ने ईवीएम के खिलाफ दुष्प्रचार करने के आरोप में 12 मामले दर्ज किए

केरल पुलिस ने मंगलवार को कहा कि लोकसभा चुनावों में इस्तेमाल की जाने वाली इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) के फर्जी होने का झूठा प्रचार करने के आरोप में पूरे राज्य में कुल 12 मामले दर्ज किए गए हैं।

10:19 AM, 09-Apr-2024

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल चंद्रपुर में रैली के दौरान डॉ. परशुराम कोमाजी खुन से मिले थे। अब पीएम ने सोशल मीडिया पर कहा, ‘कल चंद्रपुर में डॉ. परशुराम कोमाजी खुन से मिलकर खुशी हुई, जिन्हें पिछले साल पद्मश्री से सम्मानित किया गया था। आदिवासी समुदायों के उत्थान के लिए नाटक और लोक कला का लाभ उठाने के उनके उल्लेखनीय काम ने उन्हें व्यापक सम्मान अर्जित किया है। उनके प्रयासों ने संस्कृति को बढ़ावा देने और सामाजिक जागरूकता को प्रोत्साहित करने में मदद की है।’

 

 

10:02 AM, 09-Apr-2024

पीएम की उपस्थिति प्रदेश को देगी नई प्रकार की ऊर्जा: मोहन यादव

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, ‘हमारा सौभाग्य है कि आज के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमारे प्रदेश के बालाघाट में आ रहे हैं। चुनाव अभियान में उनकी उपस्थिति प्रदेश को एक नई प्रकार की ऊर्जा देगी।’

10:01 AM, 09-Apr-2024

आज असम का दौरा करेंगे अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज असम का दौरा करेंगे। इस दौरान वह राज्य में भाजपा उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार करेंगे। शाह ने सोशल मीडिया पर एक ट्वीट कर कहा कि वह असम में लखीमपुर लोकसभा में एक विशाल रैली और तिनसुकिया (डिब्रूगढ़ लोकसभा) में एक रोड शो में भाग लेंगे। असम मोदी जी के ‘400 पार’ के लक्ष्य को हासिल करने के लिए तैयार है। 

09:55 AM, 09-Apr-2024

हम राम के व्यापारी नहीं हैं: जयराम रमेश

कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने कहा, ’22 जनवरी का समारोह एक राजनीतिक समारोह था…ये प्रोजेक्ट 70 साल से रहा है… हम (कांग्रेस) राम के पुजारी हैं और वो राम के व्यापारी हैं… ये आस्था है, ये एक निजी मामला है… हम राम के व्यापारी नहीं हैं, हम राम के पुजारी हैं।’

09:54 AM, 09-Apr-2024

कांग्रेस का घोषणापत्र भारत को पीछे ले जाने वाला

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, ‘हम 2047 तक भारत को एक विकसित भारत बनाने का संकल्प लेकर आगे बढ़ रहे हैं और यदि मैं कहूं कि कांग्रेस का घोषणापत्र भारत को पीछे लेकर जाने वाला है तो इसे कहने में कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी।’

09:36 AM, 09-Apr-2024

आतंकवाद के संकट को देश से लगभग समाप्त किया: राजनाथ सिंह

तमिलनाडु के मदुरई में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, ‘कांग्रेस की जब सरकार थी तो वे आतंकवाद के सवाल पर बचा करते थे। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व की सरकार आने के बाद हमने मजबूती और गंभीरता के साथ आतंकवाद के संकट को देश से लगभग समाप्त कर देने में कामयाबी हासिल की है।’

09:08 AM, 09-Apr-2024

कांग्रेस के घोषणापत्र में पूरी मुस्लिम लीग की छाया: मनोज तिवारी

कांग्रेस के घोषणापत्र पर भाजपा नेता मनोज तिवारी ने कहा, ‘कांग्रेस के घोषणापत्र ने देश के लोगों को सन्न कर दिया है। क्योंकि कांग्रेस के घोषणापत्र में पूरी मुस्लिम लीग की छाया है। आज कांग्रेस ने कह दिया है कि अगर हम आएंगे तो हम मुस्लिम पर्सनल लॉ लागू करेंगे।’





Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here