Kisan Andolan: 124 Trains Cancelled, Routes Of 134 Changed, 25 Lakhs Refunded – Amar Ujala Hindi News Live

0
11


Kisan Andolan: 124 trains cancelled, routes of 134 changed, 25 lakhs refunded

शंभू रेलवे स्टेशन के पास रेलवे लाइन पर बैठी महिलाएं व बुजुर्ग।
– फोटो : संवाद (फाइल)

विस्तार


किसानों की रिहाई की मांग पर अड़े संगठनों ने शंभू में सातवें दिन मंगलवार को भी रेलवे ट्रैक जाम रखा। इस कारण फिरोजपुर मंडल की 45 ट्रेनें रद्द रहीं, जबकि 60 के रूट बदले गए। अंबाला मंडल की बात करें तो यहां 68 ट्रेनें रद्द रहीं और 74 के मार्ग बदले गए। वहीं, बीकानेर मंडल की हरियाणा से गुजरने वालीं 11 गाड़ियों को रद्द किया गया। इस तरह कुल 124 गाड़ियां मंगलवार को रद्द रहीं, जबकि 134 को मार्ग बदलकर रवाना किया गया।

किसान नेता सरवण सिंह पंधेर ने साफ किया कि आंदोलन तब तक जारी रहेगा, जब तक नवदीप सिंह, अनीश खटकड़ और गुरकीरत सिंह को रिहा नहीं किया जाता। किसानों को जबरन फंसाया गया है। किसान नहीं चाहते थे कि रेल ट्रैक जाम किया जाए, लेकिन उन्हें ऐसा करने के लिए मजबूर किया गया है। किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने कहा कि किसान 13 फरवरी से अपनी मांगों को लेकर बॉर्डरों पर बैठे हैं, लेकिन सरकार उनकी मांगों की ओर ध्यान ही नहीं दे रही है।

25 लाख करने पड़े रिफंड

किसान आंदोलन के कारण फिरोजपुर मंडल से मंगलवार को चलने वालीं 45 ट्रेनें रद्द रहीं, जबकि 60 के रूट बदले गए। रेल डिवीजन फिरोजपुर ने 4,765 यात्रियों को उनकी टिकटों का 25,09,310 रुपये का रिफंड किया है।

अंबाला में रहीं 152 ट्रेनें प्रभावित

किसान आंदोलन के सातवें दिन अंबाला मंडल से होकर गुजरने वालीं 152 ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहा। इस दौरान 68 ट्रेनों को रद्द किया, जबकि 74 ट्रेनों को बदले मार्ग से चलाया। पांच ट्रेनों को बीच रास्ते रद्द तो पांच का पुन: संचालन किया। मंगलवार को पिछले दिनों के मुकाबले यात्रियों की संख्या काफी कम रही।

हिसार: 11 ट्रेनें करनी पड़ीं रद्द

किसान आंदोलन के कारण मंगलवार को बीकानेर मंडल की हिसार से गुजरने वालीं 11 ट्रेनें रद्द रहीं। वहीं, बुधवार को भी 10 ट्रेनें रद्द रहेंगी। बुधवार को गाड़ी संख्या 19272, हरिद्वार-भावनगर टर्मिनल हरिद्वार से प्रस्थान करने वाली परिवर्तित मार्ग वाया अंबाला-पानीपत-रोहतक-दोभ बहली-महम हांसी-हिसार होकर संचालित की जाएगी।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here