Csk Vs Lsg Ipl Live Score: Chennai Super Kings Vs Lucknow Super Giants Match Scorecard Updates – Amar Ujala Hindi News Live

0
102


07:03 PM, 23-Apr-2024

CSK vs LSG Live: दोनों टीमों की प्लेइंग-11

चेन्नई सुपर किंग्सः अजिंक्य रहाणे, ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), डेरिल मिचेल, मोइन अली, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, मुस्ताफिजुर रहमान, मथिशा पथिराना। (इम्पैक्ट सब: समीर रिज्वी, शार्दुल ठाकुर, शेख रशीद, रचिन रवींद्र, मिचेल सैंटनर)

लखनऊ सुपरजाएंट्सः क्विंटन डिकॉक, केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुड्डा, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, क्रुणाल पांड्या, मैट हेनरी, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, यश ठाकुर। (इम्पैक्ट सब: देवदत्त पडिक्कल, अर्शिन कुलकर्णी, कृष्णप्पा गौतम, यद्धवीर सिंह चरक, एम सिद्धार्थ)

07:00 PM, 23-Apr-2024

CSK vs LSG Live: लखनऊ ने जीता टॉस

चेन्नई के खिलाफ लखनऊ सुपर जाएंट्स के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। राहुल ने बताया कि उन्होंने प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं किया है। वहीं, चेन्नई के कप्तान ऋतुराज ने प्लेइंग-11 में एक बदलाव किया है। खराब फॉर्म में चल रहे रचिन रवींद्र की जगह डेरिल मिचेल की वापसी हुई है। लखनऊ के चार विदेशी खिलाड़ी- क्विंटन डिकॉक, निकोलस पूरन, मार्कस स्टोइनिस और मैट हेनरी हैं। वहीं, चेन्नई के चार विदेशी खिलाड़ी- डेरिल मिचेल, मोईन अली, मुस्तफिजुर रहमान और मिचेल सैंटनर हैं।

06:32 PM, 23-Apr-2024

CSK vs LSG Live: डेथ ओवरों में लखनऊ और सीएसके दोनों का बेहतर है रिकॉर्ड

चेन्नई और लखनऊ दोनों ही उन शीर्ष तीन टीमों में शामिल हैं जिनका इकॉनोमी रेट शानदार रहा है। लखनऊ के आंकड़े थोड़े इसलिए भी नीचे हो जाते हैं क्योंकि उन्होंने अपने घर में कम स्कोर के मैच खेले हैं। सीएसके ने 23.28 की औसत और 10.13 की इकॉनोमी से विकेट लिए हैं, जबकि लखनऊ ने 21.53 की औसत और 10.24 की इकॉनोमी से विकेट अपने नाम किए हैं। 

06:32 PM, 23-Apr-2024

CSK vs LSG Live: लखनऊ को मयंक की वापसी की उम्मीद

लखनऊ को उम्मीद होगी कि उसकी तेज गेंदबाजी सनसनी मयंक यादव सीएसके के खिलाफ मैच से वापसी करें जो पेट के निचले हिस्से में खिंचाव के कारण दो मैचों से बाहर रहे थे। मयंक अगर वापसी करने में सफल रहे तो इससे लखनऊ का गेंदबाजी आक्रमण काफी मजबूत होगा। हालांकि मयंक की अनुपस्थिति में मोहसिन खान और यश ठाकुर ने चेन्नई को कम स्कोर पर रोकने की कोशिश की, लेकिन वे अंत के ओवरों में महेंद्र सिंह धोनी को नहीं रोक सके जो इस सीजन तूफानी बल्लेबाजी कर रहे हैं।

06:31 PM, 23-Apr-2024

CSK vs LSG Live: लखनऊ को पथिराना से रहना होगा सावधान

लखनऊ के कप्तान केएल राहुल और क्विंटन डिकॉक ने सीएसके के खिलाफ पिछले मुकाबले में बेहतरीन प्रदर्शन किया था, लेकिन चेपॉक स्टेडियम पर लखनऊ के बल्लेबाजों को मथीशा पथिराना से सावधान रहना होगा जो चेन्नई के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज हैं। सीएसके को पथिराना के अलावा तेज गेंदबाज दीपक चाहर, तुषार देशपांडे और मुस्ताफिजुर रहमान से भी बेहतर प्रदर्शन की आस रहेगी।

06:31 PM, 23-Apr-2024

CSK vs LSG Live: रचिन रवींद्र का फॉर्म चेन्नई के लिए चिंता की वजह

सीएसके की नजरें अब अगले तीनों मैच जीतकर प्लेऑफ का दावा पुख्ता करने पर होगी। चेन्नई के लिए अब तक अधिकतर रन कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ और शिवम दुबे ने ही बनाए हैं। हालांकि सीएसके के लिए सलामी बल्लेबाज रचिन रवींद्र का फॉर्म चिंता का विषय है। चेन्नई पिछले कुछ मैचों से अजिंक्य रहाणे को पारी की शुरुआत करने भेज रहा है जिसकी वजह से गायकवाड़ तीसरे नंबर पर उतर रहे हैं। सलामी बल्लेबाज के तौर पर तीन अर्धशतक लगाने के बाद गायकवाड़ के सामने यह दुविधा होगी कि वह तीसरे नंबर पर खेलें या फिर से पारी की शुरुआत करें। 

06:28 PM, 23-Apr-2024

CSK vs LSG Live Score: चेन्नई के खिलाफ लखनऊ ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का फैसला किया, रवींद्र बाहर

नमस्कार! अमर उजाला के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। आज आईपीएल 2024 के 39वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स का सामना लखनऊ सुपर जाएंट्स से है। यह मुकाबला चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जा रहा है। दोनों का पिछला मुकाबला भी एक-दूसरे के खिलाफ था। उस मैच में लखनऊ ने चेन्नई के खिलाफ आठ विकेट से जीत हासिल की थी। चेन्नई की टीम इस हार का बदला लेने उतरी है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here