Congress Proxy Partner In Muslim League’s Hidden Agenda Bjp Leader Naqvi – Amar Ujala Hindi News Live – Congress:‘मुस्लिम लीग के छिपे एजेंडे में भागीदार है कांग्रेस’, मुख्तार अब्बास नकवी बोले

0
200


Congress proxy partner in Muslim League's hidden agenda BJP leader Naqvi

मुख्तार अब्बास नकवी
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


लोकसभा चुनाव के नजदीक आते ही नेताओं की बयानबाजियों का दौर भी तेज होता जा रहा है। अब भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने कांग्रेस पर बड़ा आरोप लगाया है। नकवी का कहना है मुस्लिम लीग के छिपे हुए एजेंडे में कांग्रेस भी भागीदार बन गई है। उन्होंने जनता से आह्वान किया कि पीएम मोदी के नेतृत्व में विकास के माहौल को और भी ज्यादा मजबूत करें। 

‘देश में टकराव और विभाजन पैदा करने की साजिश’

बता दें कि हाल ही में लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस द्वारा घोषणापत्र जारी किया गया है। इस पर भाजपा नेता निशाना साध रहे हैं। पीएम मोदी ने आरोप लगाया है कि विपक्षी पार्टी के चुनावी दस्तावेज में साफ तौर पर मुस्लिम लीग की छाप है नजर आती है। 

अब मुख्तार अब्बास नकवी का कहना है कि मुस्लिम लीग के छिपे हुए एजेंडे में कांग्रेस एक छद्म भागीदार बन गई है। इस तरह देश में संघर्ष, टकराव और विभाजन पैदा करने की साजिश रची जा रही है। नकवी ने आरोप लगाया कि देश में बिखराव, टकराव, बंटवारे की गुनहगार मुस्लिम लीग के गुप्त एजेंडे की साझेदार अब कांग्रेस भी बन गई है। इस तरह से साम्प्रदायिक ध्रुवीकरण की कोशिश की जा रही है।

देश के लिए स्वर्णिम काल साबित हुआ मोदी युग- नकवी

नकवी ने दावा किया कि मोदी युग समाज के सभी वर्गों के लिए सुरक्षा, समृद्धि और समावेशी सशक्तिकरण का स्वर्णिम काल साबित हुआ है। उन्होंने कहा कि यह आम चुनाव प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में विश्वास के साथ विकास मजबूत करने का अवसर है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी भारत की समृद्धि के प्रभावी, प्रामाणिक और विश्वसनीय गारंटर बन गए हैं।

चालाक लोगों से सावधान रहना होगा- नकवी

भाजपा नेता ने किसी का नाम लिए बिना कहा कि हमें कुछ लोगों की चालाक महत्वाकांक्षा से सावधान रहना होगा। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगभारत की महिमा को धूमिल करने की आपराधिक साजिश में लगे हुए हैं। उन्होंने दावा किया कि मोदी के नेतृत्व में भाजपा लगातार तीसरी बार केंद्र की सत्ता में लौटेगी। 

लोकसभा चुनाव 19 अप्रैल से सात चरणों में होने हैं। वोटों की गिनती 4 जून को होगी।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here