Cbi Conducted Raids At Several Locations In Delhi Connection With Child Trafficking – Amar Ujala Hindi News Live

0
19


CBI conducted raids at several locations in Delhi connection with child trafficking

CBI conducted raid
– फोटो : एएनआई

विस्तार


सीबीआई की टीम बाल तस्करी मामले का पर्दाफाश किया है। सीबीआई की टीम ने केशवपुरम इलाके में ताबड़तोड़ छापेमारी की। छापेमारी के दौरान टीम ने एक घर से दो नवजात शिशु बरामद किए हैं। मामला खरीद-फरोख्त से जुड़ा है। 

न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, बाल तस्करी के मामले में दिल्ली में सीबीआई ने शुक्रवार देर रात कई जगहों पर छापेमारी की है। छापेमारी के दौरान सीबीआई की टीम ने केशवपुरम के एक घर से दो नवजात शिशुओं का रेस्क्यू किया है। 

सीबीआई इस मामले में बच्चों को बेचने वाली महिला और उन्हें खरीदने वाले शख्स से पूछताछ कर रही है। सीबीआई ने एक महिला समेत कुछ लोगों को हिरासत में लिया है। उनसे पूछताछ चल रही है। शुरुआती जानकारी में यह सामने आया है कि मानव तस्करी करने वाले इस गैंग के सदस्य अस्पतालों से नवजात बच्चों की चोरी करते थे।

सीबीआई ने इस मामले में सात से आठ बच्चों का रेस्क्यू किया है, हालांकि अभी आधिकारिक बयान नहीं आया है। वहीं, खरीद फरोख्त करने वाले कुछ लोगों को दिल्ली-एनसीआर से हिरासत में भी लिया गया है। हिरासत में लिए गए लोगों में अस्पताल के वार्ड बॉय समेत कुछ महिला और पुरुष हैं। 

 





Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here