![Bihar: बेगूसराय में सड़क हादसे में मोटरसाइकिल सवार दो दोस्तों की मौत, पेट्रोल पंप से घर लौट रहे थे दोनों युवक Begusarai: 2 friends riding motorcycle died in road accident, both were returning home from petrol pump](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2024/04/27/begusarai-2-friends-riding-motorcycle-died-in-road-accident-both-were-returning-home-from-petrol-p_89d0069cd108165fd768905cdf52c5c9.jpeg?w=414&dpr=1.0)
अस्पताल पहुंचे मृतक युवकों के परिजन
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बिहार के बेगूसराय में तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल सवार दो दोस्तों को कुचल दिया। इस हादसे में मोटरसाइकिल पर सवार दोनों युवकों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया और गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया। घटना वीरपुर थाना क्षेत्र के वीरपुर संजात पथ के पकड़ी के पास की है। दोनों मृतकों की पहचान वीरपुर थाना क्षेत्र के भवानंदपुर पंचायत निवासी मोहम्मद मकतूब के बेटे इरशाद (26) और मोहम्मद मेराज हाफिज के बेटे मोहम्मद बली (23) के रूप में हुई है।
मृतकों के परिजनों ने बताया है कि मोहम्मद बली और मोहम्मद इरशाद घर से खाना खाकर मोटरसाइकिल में पेट्रोल डलवाने के लिए पेट्रोल पंप पर गए थे। वहां से जब वे वापस घर लौट रहे थे। तभी तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने वीरपुर संजात पद के पकड़ी के पास मोटरसाइकिल में जोरदार टक्कर मार दी। बताया जा रहा है कि हादसा इतना जबरदस्त था कि मोटरसाइकिल सवार दोनों दोस्तों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। परिजनों बताया है कि घटना की सूचना मिली कि अज्ञात वाहन की चपेट में आने से दोनों दोस्तों की मौत हो गई।
वहीं, इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर वीरपुर थाना पुलिस पहुंची। फिर पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया। फिलहाल पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई में जुट गई है।