{“_id”:”6781ebd530017e2e7807ef63″,”slug”:”yuzvendra-chahal-spotted-at-bigg-boss-18-set-amid-divorce-rumours-with-dhanashree-verma-2025-01-11″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Bigg Boss 18: तलाक की अफवाहों के बीच श्रेयस अय्यर के साथ ‘बिग बॉस’ के सेट पर पहुंचे चहल, जानें कब आएंगे नजर”,”category”:{“title”:”Entertainment”,”title_hn”:”मनोरंजन”,”slug”:”entertainment”}}
बिग बॉस 18 के सेट पर युजवेंद्र चहल अन्य क्रिकेटर्स के साथ – फोटो : इंस्टाग्राम
विस्तार
भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा इन दिनों अपनी तलाक की अफवाहों के कारण सुर्खियों में बने हुए हैं। इस बीच युजवेंद्र चहल अपने साथी क्रिकेटर्स श्रेयस अय्यर और शशांक सिंह के साथ सलमान खान के बिग बॉस 18 के सेट पर पहुंचे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, तीनों इस हफ्ते के वीकेंड का वार एपिसोड में बॉलीवुड सुपरस्टार के साथ शामिल होंगे।
Trending Videos
तीनों ने एक साथ किया पोज
सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें तीनों क्रिकेटर्स ने पैपाराजी के लिए एक साथ पोज किया। इस दौरान चहल अपने साथियों के साथ हंसी-मजाक करते और काफी खुश नजर आएं।
दरअसल, कुछ दिनों पहले युजवेंद्र चहल ने इंस्टाग्राम से अपनी पत्नी धनश्री की तस्वीरें डिलीट कर दी। दोनों ने एक दूसरे को अनफॉलो भी कर दिया। इसके बाद से फैंस ने दोनों की शादी में समस्या होने की अटकलें लगानी शुरू कर दी। देखते ही देखत यह खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई और लोगों ने दोनों के तलाक की अटकलें लगानी शुरू कर दी।
आरजे महव के साथ तस्वीरें हो रही वायरल
हाल ही में सोशल मीडिया पर चहल की आरजे महवश के साथ कुछ तस्वीरें भी वायरल हो रही हैं, जिसके बाद नेटिजन्स ने कयास लगाने शुरु कर दिए है कि क्या महवश ही वह मिस्ट्री गर्ल हैं, जिन्हें चहल के साथ कुछ समय पहले देखा गया था। सामने आई तस्वीरों में चहल आरजे महवश और उनके दोस्तों के साथ क्वालिटी टाइम बिताते नजर आ रहे हैं। महवश ने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर करते हुए कमेंट सेक्शन को बंद कर दिया। उनके कैप्शन में लिखा है, “क्रिसमस लंच कॉन फैमिलिया।” युजवेंद्र चहल ने दिसंबर 2020 में डांसर और कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा से शादी रचाई थी। शादी के चार वर्षों बाद अब उनकी तलाक की खबरों ने जोर पकड़ लिया है। इन अफवाहों से कपल के फैंस चिंतित हैं।