![Chahal: धनश्री से तलाक की अटकलों के बीच युजवेंद्र चहल ने तोड़ी चुप्पी, इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिये दिया जवाब Yuzvendra Chahal breaks his silence on divorce rumours with Dhanashree Verma, urging fans to avoid speculation](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2025/01/04/dhanashree-chahal_d5a462a0dcc75759d59e9ddee6b5e911.jpeg?w=414&dpr=1.0&q=65)
चहल और धनश्री
– फोटो : Instagram
विस्तार
भारतीय टीम के स्पिनर युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा के बीच पिछले कई दिनों से सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। बताया जा रहा है कि दोनों जल्द ही तलाक ले सकते हैं। इस खबर के सामने आने के बाद से चहल और धनश्री पिछले दो दिन से सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं। हाल ही में धनश्री ने इन खबरों पर चुप्पी तोड़ी थी और सोशल मीडिया पर ट्रोल्स को निशाने पर लिया था। वहीं, अब चहल ने भी इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिये इस मामले पर अपनी राय रखी है।
Trending Videos