Young Man Shot Dead In Tarn Taran Accused Had Called Him To Come From Home – Amar Ujala Hindi News Live

0
47


Young man shot dead in Tarn Taran accused had called him to come from home

मृतक की फाइल फोटो और जांच करती पुलिस।
– फोटो : संवाद

विस्तार


पंजाब के तरनतारन में बदमाश बेखौफ हैं। जिले में गोलीबारी की घटनाएं थम नहीं रही हैं। बुधवार को एक बार फिर बदमाशों ने अंधाधुंध गोलियां चलाईं। भरी दोपहर में दनादन फायरिंग से इलाके में दहशत फैल गई। तरनतारन के कस्बा चोहला साहिब में बाइक सवार बदमाशों ने युवक पर एक के बाद एक गई राउंड फायर किए। इस वारदात में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई।

Trending Videos

इस घटना की जानकारी मिलने के बाद जिला पुलिस प्रमुख समेत पुलिसकर्मी टीम मौके पर पहुंची। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। वहीं, मृतक की पहचान 26 वर्षीय सतनाम सिंह सत्ता निवासी कस्बा चोहला साहिब के तौर पर हुई है।

जानकारी के अनुसार बुधवार दोपहर करीब एक बजे कस्बा चोहला साहिब के निवासी सतनाम सिंह सत्ता पुत्र गुरदीप सिंह को किसी ने फोन कर घर से बाहर आने को कहा। जब वह घर से निकलकर बताए गए स्थान पर पहुंचा तो मोटरसाइकिल पर सवार बदमाशों ने उसपर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। सतनाम को गोलियां लगने से वह घायल हो गया। सतनाम सिंह को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 

पुलिस ने अनुसार जैसे ही उन्हें घटना की सूचना मिली तो पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। घटना स्थल का जायजा लिया गया और आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों की तलाश के लिए अलग-अलग टीमें बनाई गई हैं। 



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here