Young Man Commits Suicide In Pathankot He Misses His Mother, Wants To Go To Her – Amar Ujala Hindi News Live

0
56


Young man commits suicide in Pathankot he misses his mother, wants to go to her

नदी में कूदकर आत्महत्या।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


पंजाब के पठानकोट में एक युवक ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक ने मां की याद में आत्महत्या कर की है। मृतक की पहचान साहिल सरबवाल निवासी विश्वकर्मा नगर लमीनी के रूप में हुई है। घटना रविवार सुबह 5:30 बजे की है। घटना का पता चलते ही थाना डिवीजन नंबर-1 की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। 

Trending Videos

मृतक साहिल के भाई ने पुलिस को दर्ज करवाई शिकायत में कहा कि उसका भाई पिता के साथ रहता था और करीब चार वर्ष पहले मां की मौत हो जाने के बाद उनकी याद में खोया रहता। इस वजह से साहिल मानसिक तौर पर भी काफी परेशान रहने लगा और उसने मां की याद में अपनी बाजू पर मां की तस्वीर वाला टैटू भी बनवा लिया। 

विदेश में रहती उनकी मौसी की लड़की से करीब 2 बजे तक बात करता रहा। साहिल उससे कहने लगा कि मां उसकी यादों में आती है और वे उसके पास जाना चाहता है। प्राइवेट अस्पताल में साहिल अकाउंटेंट का काम करता था। रविवार सुबह साहिल ने मानसिक परेशानी के चलते फंदा लगाकर घर में ही आत्महत्या कर ली। मामले की जांच कर रहे थाना डिवीजन नंबर 1 के एएसआई नरेश कुमार ने कहा कि शव का पोस्टमार्टम करवा 174 की कार्रवाई करते हुए शव परिवार को सौंप दिया गया है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here