Woman’s Body Found In Suspicious Condition – Amar Ujala Hindi News Live

0
120


Woman's body found in suspicious condition

संदिग्ध अवस्था में महिला का मिला शव
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


मामला सिंघौल थाना क्षेत्र के कमरुद्दीनपुर गांव का है। मृत महिला की पहचान कमरुद्दीनपुर गांव के रहने वाले जितेंद्र निषाद की पत्नी मनीषा देवी के रूप में की गई है। मृतका के भाई ने बताया है कि पिछले 6 साल पहले मनीषा कुमारी की शादी जितेंद्र कुमार निषाद के साथ बड़ी धूमधाम से की गई थी।

शव का कराया गया पोस्टमार्टम

शादी के बाद से ही बहन मनीषा कुमारी के साथ उसका पति मारपीट और गाली गलौज करता रहता था। उन्होंने बताया है कि मनीषा की सास और पति लगातार इसको टॉर्चर किया करते थे। इस दौरान उन्होंने गले में फंदा डालकर उसकी हत्या कर दी। घटना के बाद सभी लोग घर छोड़कर फरार हो गए। उन्होंने बताया है कि मोबाइल के माध्यम से जानकारी मिली कि मनीषा कुमारी की मौत हो गई है। जब आनन फानन में उसके ससुराल पहुंचे तो वहां उसका शव जमीन पर पड़ा हुआ मिला। फिलहाल इस घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने सिंघौल थाना पुलिस को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here