Wisconsin School Shooting Usa News Updates Casualties Rescue News In Hindi – Amar Ujala Hindi News Live

0
7


Wisconsin School Shooting USA News Updates casualties rescue news in hindi

गोलीबारी (सांकेतिक तस्वीर)
– फोटो : Adobe Stock

विस्तार


विस्कॉन्सिन के एक ईसाई स्कूल में हुई गोलीबारी की घटना में पांच लोगों की मौत हुई है। कई लोगों के घायल होने की भी खबर है। पुलिस ने पुष्टि की है कि सोमवार को मैडिसन के एबंडैंट लाइफ क्रिश्चियन स्कूल में अंधाधुंध गोलीबारी हुई। मैडिसन पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में बताया और कहा कि मामले की जांच जारी है।

Trending Videos

लगभग 400 छात्रों का स्कूल

स्थानीय पुलिस ने लोगों से इलाका खाली करने की अपील भी की है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गोलीबारी में संदिग्ध हमलावर सहित पांच लोग मारे गए। मृतकों में बच्चे भी शामिल हैं। गोलीबारी में पांच लोग घायल भी हुए हैं। रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक इस प्राइवेट स्कूल में किंडरगार्टन से लेकर 12वीं कक्षा तक के लगभग 400 छात्र पढ़ते हैं।

किशोर शूटर समेत पांच की मौत, पांच घायल

मैडिसन पुलिस की तरफ से सोशल मीडिया पर जारी बयान के मुताबिक पुलिस प्रमुख शॉन बार्न्स ने बताया कि गोलीबारी की वारदात में कम से कम पांच लोग मारे गए, जिनमें संदिग्ध शूटर भी शामिल है। हमलावर एक किशोर है। पुलिस अधिकारियों के स्कूल पहुंचने पर किशोर शूटर  मृत पाया गया। बार्न्स ने कहा कि राहत और बचाव कार्य के दौरान पांच लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया।

गोलीबारी के कारणों का खुलासा नहीं

घटनास्थल से पोस्ट की गई वीडियो में पुलिस के अलावा एंबुलेंस और अग्निशमन दल के वाहनों को देखा गया। आपातकालीन राहत दल के कर्मी भी बड़ी संख्या में दिखे। गोलीबारी के कारणों की जानकारी नहीं मिल सकी है।

अमेरिकी स्कूलों में गोलीबारी की वारदात बढ़ी

गौरतलब है कि अमेरिका में बंदूक नियंत्रण  प्रमुख चुनौती बनकर उभरा है। स्कूल में होने वाली गोलीबारी के कारण बच्चों की सुरक्षा प्रमुख राजनीतिक और सामाजिक मुद्दा बन गया है। स्कूल शूटिंग डेटाबेस वेबसाइट के मुताबिक हाल के वर्षों में स्कूलों में गोलीबारी की घटनाएं बढ़ी हैं। इस साल अब तक 322 घटनाओं की सूचना मिली है। ये 1966 के बाद दूसरी सबसे अधिक संख्या है। पिछले साल 349 मामले सामने आए थे।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here