{“_id”:”673258740efbd74f4d0d1438″,”slug”:”winter-session-of-haryana-assembly-will-begin-from-november-13-2024-11-12″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Haryana Winter Session: कल से तीन दिन चलेगा सत्र, प्रश्नकाल व शून्यकाल नहीं होगा; DAP की किल्लत पर होगा टकराव”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
15वीं विधानसभा के प्रथम सत्र की पहली बैठक 25 अक्तूबर को आयोजित की गई थी। उस दौरान विधानसभा सत्र की कार्यवाही अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दी गई थी। सत्र की दूसरी बैठक 13 नवंबर, तीसरी बैठक 14 को और चौथी बैठक 18 नवंबर को होगी।
हरियाणा विधानसभा – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
हरियाणा विधानसभा का सत्र बुधवार से शुरू हो रहा है। यह सत्र 13, 14 और 18 नवंबर को तीन दिन चलेगा। सत्र के दौरान इस बार प्रश्नकाल और शून्य काल नहीं होगा। वहीं, कांग्रेस बिना नेता प्रतिपक्ष के सत्र में उतरेगी। विपक्ष डीएपी खाद की किल्लत और पराली के मुद्दे पर प्रदेश सरकार को घेरने की कोशिश करेगा।