Wi Vs Png T20 World Cup Live Score: West Indies Vs Papua New Guinea Scorecard Result News In Hindi – Amar Ujala Hindi News Live

0
115


09:31 PM, 02-Jun-2024

WI vs PNG Live Score: पीएनजी ने तैयार किया 137 रन का लक्ष्य

पीएनजी ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 136 रन बनाए हैं।

09:09 PM, 02-Jun-2024

WI vs PNG Live Score: पीएनजी का पांचवां विकेट गिरा

पीएनजी का पांचवां झटका चार्ल्स एमिनी के रूप में गिरा। उन्हें रसेल ने पूरन के हाथों कैच कराया। वह इस मैच में सिर्फ 12 रन बना सके। सातवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए किपलिन डॉर्जिया उतरे हैं। उनका साथ देने के लिए सेसे बाऊ क्रीज (50) पर मौजूद हैं।

08:44 PM, 02-Jun-2024

WI vs PNG Live Score: पीएनजी को लगा चौथा झटका

पीएनजी को चौथा झटका 50 रन के स्कोर पर लगा। हिरी को गुडाकेश मोटी ने पॉवेल के हाथों कैच कराया। वह सिर्फ दो रन बना सके। छठे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए चार्ल्स एमिनी उतरे हैं। 10 ओवर के बाद टीम का स्कोर 57/4 है।

 

08:30 PM, 02-Jun-2024

WI vs PNG Live Score: पीएनजी को लगा तीसरा झटका

पीएनजी को तीसरा झटका कप्तान असद वाला के रूप में लगा। उन्हें अल्जारी जोसेफ ने अपना शिकार बनाया। असद इस मैच में 21 रन बनाकर आउट हुए। पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए हिरी हिरी उतरे हैं। उनका साथ देने के लिए सीसी बाउ क्रीज पर मौजूद हैं। सात ओवर के बाद टीम का स्कोर 39/3 है।

08:14 PM, 02-Jun-2024

WI vs PNG Live Score: अकील हुसैन को मिली सफलता

पीएनजी को दूसरा झटका तीसरे ओवर की पहली गेंद पर लगा। लीगा सियाका को अकील हुसैन ने बोल्ड किया। वह सिर्फ एक रन बना सके। चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए सीसी बाउ उतरे हैं। 

08:09 PM, 02-Jun-2024

WI vs PNG Live Score: पीएनजी को लगा पहला झटका

पीएनजी को पहला झटका पांच रन के स्कोर पर लगा। रोमारियो शेफर्ड ने पारी के दूसरे ओवर में टॉनी ऊरा को निकोलस पूरन के हाथों कैच कराया। वह सिर्फ दो रन बना सके। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए लगी सियाका उतरे हैं। उनका साथ देने के लिए कप्तान असद वाला क्रीज पर मौजूद हैं। दो ओवर के बाद पीएनजी का स्कोर 7/1 है।

08:06 PM, 02-Jun-2024

WI vs PNG Live Score: पीएनजी की पारी शुरू हुई

पीएनजी की पारी शुरू हो गई है। सलामी बल्लेबाजी के लिए असद वाला और टोनी उरा उतरे हैं। दोनों अच्छी फॉर्म में नजर आ रहे हैं। वहीं, वेस्टइंडीज की तरफ से अकील हुसैन गेंदबाजी कर रहे हैं। 

07:42 PM, 02-Jun-2024

WI vs PNG Live Score: दोनों टीमों की प्लेइंग 11 इस प्रकार है

पापुआ न्यू गिनी : टोनी उरा, सेसे बाउ, असद वाला (कप्तान), लेगा सियाका, हिरी हिरी, चार्ल्स अमिनी, किपलिन डोरिगा (विकेटकीपर), एली नाओ, चाड सोपर, काबुआ मोरिया, जॉन करिको।

वेस्टइंडीज : जॉनसन चार्ल्स, ब्रैंडन किंग, रोस्टन चेज, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), रोवमैन पॉवेल (कप्तान), आंद्रे रसेल, रोमारियो शेफर्ड, शेरफेन रदरफोर्ड, अकील हुसैन, अल्जारी जोसेफ, गुडाकेश मोटी।

07:33 PM, 02-Jun-2024

WI vs PNG Live Score: वेस्टइंडीज ने जीता टॉस, चुनी गेंदबाजी

टी20 विश्व कप 2024 के दूसरे मुकाबले में सह-मेजबान वेस्टइंडीज ने पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। 

07:26 PM, 02-Jun-2024

WI vs PNG Live Score: पीएनजी में आठ ऑलराउंडर

दो बार टी-20 विश्व कप विजेता टीम के कप्तान डेरेन सैमी अब कोच के तौर पर टीम के साथ हैं और रोवमैन पॉवेल की अगुआई वाली टीम ने अभ्यास मैच में ऑस्ट्रेलिया पर जीत हासिल कर अपने इरादे पहले ही जाहिर कर दिए हैं। वहीं, असादुल्ला वाला की अगुवाई वाली पापुआ न्यू गिनी (पीएनजी) 2021 के बाद दूसरी बार इस टूर्नामेंट में खेलेगी, उसने जुलाई 2023 में पूर्वी एशिया पैसिफिक क्षेत्रीय फाइनल के जरिये अपना स्थान पक्का किया है। असादुल्ला 2021 अभियान में 10 खिलाड़ियों में से एक थे। टीम में आठ ऑलराउंडर हैं।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here