वेस्टइंडीज बनाम अफगानिस्तान
– फोटो : ICC/T20 World Cup
विस्तार
वेस्टइंडीज और अफगानिस्तान के बीच आज टी20 विश्व कप 2024 का 40वां मुकाबला खेला गया। यह ग्रुप स्टेज का आखिरी मैच था। 19 जून से सुपर-8 की शुरुआत हो जाएगी। ग्रुप सी से अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज सुपर-8 के लिए क्वालिफाई कर चुकी हैं। डैरन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में वेस्टइंडीज ने अफगानिस्तान को 104 रनों से हराकर ग्रुप सी की अंक तालिका में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया। अब उनके खाते में आठ अंक हो गए हैं। इसके अलावा उनका नेट रनरेट +3.257 का हो गया है। वहीं, अफगानिस्तान छह अंक और +1.835 के नेट रनरेट के साथ दूसरे पायदान पर पहुंच गई है।