When The Teacher Stopped Him From Cheating, The Student Got Angry And Kicked Him In Jodhpur – Amar Ujala Hindi News Live

0
5


When the teacher stopped him from cheating, the student got angry and kicked him in Jodhpur

आरोपी छात्र
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


जोधपुर की एमबीएम यूनिवर्सिटी में एक स्टूडेंट मोबाइल से नकल कर रहा था, जिसे टोकने पर स्टूडेंट ने ड्यूटी दे रहे शिक्षक और केंद्र अधीक्षक के साथ मारपीट कर डाली। इतना ही नहीं शिक्षक को लात घुसे भी मारे। उसका वीडियो भी सामने आया है।

Trending Videos

इधर, घटना के बाद यूनिवर्सिटी के शिक्षकों और कर्मचारियों में रोष है और उन्होंने इस मामले में यूनिवर्सिटी प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग की है। वहीं घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्र को हिरासत में लिया है। बता दें कि अकादमिक डीन प्रो. जयश्री वाजपेई ने बताया कि आज ME के एग्जाम हो रहे हैं। यहां एक स्टूडेंट रूम में मोबाइल से नकल करते पाया गया। इसको लेकर केंद्र अधीक्षक की ओर से रिपोर्ट दी गई है। जब उन्होंने उसे रोकने की कोशिश की तो उनकी बात नहीं सुनी।

आरोपी छात्र ने ड्यूटी दे रहे शिक्षक व केंद्र अधीक्षक के साथ भी बदतमीजी की है। हद तो तब हो गई जब छात्र ने टीचर और केंद्र अधीक्षक को गालियां भी दी और मारपीट की। इस चीज को यूनिवर्सिटी जीरो टॉलरेंस पर ले रही है और इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और जो भी कार्रवाई होगी, उसे की जाएगी। 

वहीं, डॉक्टर सरवन राम ने बताया कि वह कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग के प्रोफेसर एंड हेड है। इसके साथ ही उनके पास केंद्र अधीक्षक की भी जिम्मेदारी है। सोमवार सुबह मैकेनिकल इंजीनियरिंग और BA के स्टूडेंट के एग्जाम चल रहे थे। यहां पर कमरा संख्या 3 के अंदर छात्र महेंद्र चौधरी परीक्षा दे रहा था। उसके पास से मोबाइल पाया गया। इसकी सूचना अमित मीणाने ने दी तो वो मौके पर पहुंचे। क्योंकि यूनिवर्सिटी में जो भी परीक्षाएं हो वह निष्पक्ष तरीके से हो और नकल नहीं हो, इसलिए वह मौके पर पहुंचे। 

मौके पर पहुंचे तो देखा कि छात्र महेंद्र शिक्षक अमित मीणा के साथ हाथापाई कर रहा था। उसने अमित मीणा को थप्पड़ मारा, जिससे उनका चश्मा टूट गया। जब वो खुद बीच बचाव करने गए तो उनके साथ छात्र गाली गलौज पर उतर आया। इसके बाद उसने मुक्का मारा, जिससे उनकी जुबान फट गई और खून आने लगा। इस पूरे घटनाक्रम के बाद मामले की जानकारी चीफ प्रॉक्टर को दी गई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन ने तुरंत पुलिस को घटना से अवगत कराया। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्र को हिरासत में ले लिया है। 



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here