What Is Land Law Bhu Kanoon In Uttarakhand Land Law Cm Dhami Read All Updates In Hindi – Amar Ujala Hindi News Live

0
27


What is land law bhu kanoon in Uttarakhand land law CM Dhami Read All Updates in hindi

भू-कानून
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


प्रदेश में लगातार चल रही मांग के बीच मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एलान किया है कि उनकी सरकार वृहद भू-कानून लाने जा रही है। अगले साल बजट सत्र में कानून का प्रस्ताव लाया जाएगा। उन्होंने कहा कि 250 वर्ग मीटर आवासीय और 12.50 एकड़ अन्य भूमि के नियम तोड़ने वालों की भूमि जांच के बाद सरकार में निहित की जाएगी।

Trending Videos

सवाल: उत्तराखंड में बाहरी व्यक्ति कितनी जमीन खरीद सकता है।

जवाब : उत्तराखंड उत्तर प्रदेश जमींदारी विनाश और भूमि व्यवस्था अधिनियम के तहत राज्य से बाहर का व्यक्ति बिना अनुमति के उत्तराखंड में 250 वर्गमीटर जमीन खरीद सकता है। लेकिन राज्य का स्थायी निवासी के लिए जमीन खरीदने की कोई सीमा नहीं है।

सवाल : क्या उत्तराखंड वासियों पर भी यह कानून लागू है?

जवाब : वर्तमान में लागू भू-कानून उत्तराखंड वासियों पर लागू नहीं है। यह कानून केवल बाहरी राज्यों के लोगाें पर लागू है। उत्तराखंड के स्थायी निवासी कितनी भी जमीन खरीद सकते हैं।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here