What Is Karnataka Muda Scam And Alleged Role Of Cm Siddaramaiah Wife – Amar Ujala Hindi News Live

0
71


What is Karnataka MUDA scam and alleged role of CM siddaramaiah wife

मुडा भूमि मामला
– फोटो : AMAR UJALA

विस्तार


कर्नाटक का मैसूर शहरी विकास प्राधिकरण (मुडा) भूमि घोटाला चर्चा में है। मुख्यमंत्री सिद्धारमैया, उनकी पत्नी पार्वती बीएम और अन्य के खिलाफ मुडा से जुड़े एक मामले में अदालत ने मंगलवार अपना आदेश सुरक्षित रख लिया। विशेष अदालत अब 20 अगस्त को शिकायत की वैधता पर फैसला सुनाएगी।  

Trending Videos

दूसरी ओर राज्यपाल के पास मुख्यमंत्री के खिलाफ एक और नई शिकायत दर्ज की गई है। इसके बाद मुख्यमंत्री की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं। जबकि मुख्यमंत्री लगातार सारे आरोपों को झूठा बता रहे हैं। इन तमाम घटनाक्रमों के बीच आइये जानते हैं कि आखिर मुडा भूमि घोटाला क्या है? इस मामले में किस पर और क्या आरोप लगे हैं? मामले की शुरुआत कैसे हुई? राज्यपाल की तरफ से इस मामले में क्या कार्रवाई की गई है? अदालत में क्या हो रहा है? विपक्ष क्या आरोप लगा रहा है? कर्नाटक के सीएम आरोपों पर क्या कह रहे हैं? 



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here