West Asia Israel’s Top General Resigns, Israel Launched Large Military Operation In West Bank City Jenin – Amar Ujala Hindi News Live

0
2


West Asia Israel's top general resigns, Israel launched large military operation in West Bank city Jenin

इस्राइली सेना।
– फोटो : X/@IDF

विस्तार


इस्राइली सेना के एक शीर्ष जनरल ने सात अक्तूबर 2023 को हमास के हमलों को रोकने में नाकामी के लिए मंगलवार को अपने पद से इस्तीफा दिया। इन हमलों के बाद ही गाजा युद्ध की शुरुआत हुई।  

Trending Videos

लेफ्टिनेंट जनरल हरजी हलवी ने मंगलवार को अपने इस्तीफे की घोषणा की। जनरल हलवी ने इस्तीफा ऐसे समय में दिया है, जब गाजा में युद्धविराम जारी है। युद्धविराम के साथ हमास के लड़ाके गाजा की सड़कों वापस दिखाई दे रहे हैं, जिससे साबित होता है कि हमास अभी भी गाजा पर नियंत्रण बनाए हुए हैं। पिछले पंद्रह महीनों से जारी युद्ध में 46 हजार से ज्यादा फलस्तीनी मारे जा चुके हैं और भारी तबाही हुई है। 

यह युद्ध तब शुरू हुआ, जब हमास के नेतृत्व में अक्तूबर 2023 में इस्राइल के दक्षिण हिस्से पर हमले किए गए। इन हमलों में करीब 1200 इस्राइली नागरिक मारे गए। वहीं, ढाई सौ से अधिक लोगों को बंधक बना लिया गया। इनमें से 90 से अधिक कैदी अभी भी गाजा में हैं। एक तिहाई बंधक मारे गए हैं। 

 

इस्राइली सैन्य कार्रवाई में छह की मौत

इस बीच, मंगलवार को इस्राइल ने कब्जे वाले वेस्ट बैंक के जेनिन शहर में एक बड़ी सैन्य कार्रवाई की शुरुआत की, जिसमें छह लोग मारे गए और 35 घायल हो गए। फलस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी।

संबंधित वीडियो-







Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here