Weather: Orange Alert Of Thunderstorm Along With Rain And Snowfall In Himachal – Amar Ujala Hindi News Live

0
80


Weather: Orange alert of thunderstorm along with rain and snowfall in Himachal

बर्फबारी में खेलते हुए पर्यटक
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


हिमाचल प्रदेश के सभी क्षेत्रों में वीरवार और शुक्रवार को बारिश, बर्फबारी और अंधड़ का ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है। पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से मौसम में बदलाव आने का पूर्वानुमान है। 23 अप्रैल तक प्रदेश में मौसम खराब रहेगा। इस दौरान तापमान में भी कमी आने की संभावना जताई गई है। बुधवार को राजधानी शिमला सहित प्रदेश के सभी क्षेत्रों में मौसम साफ रहा। ऊना में अधिकतम तापमान 33.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ।

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने 18 और 19 अप्रैल के लिए ऑरेंज और 20 से 23 अप्रैल तक बारिश, बर्फबारी और अंधड़ का येलो अलर्ट जारी किया है। किन्नौर और लाहौल-स्पीति समेत शिमला, मंडी, कुल्लू और चंबा के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में इस दौरान बर्फबारी और अन्य क्षेत्रों में बारिश, ओलावृष्टि व अंधड़ की संभावना है। उधर, अधिकतम तापमान में बढ़ाेतरी के साथ न्यूनतम पारे में भी बढ़ोतरी दर्ज हुई है।

मैदानी क्षेत्रों सहित कई पहाड़ी क्षेत्रों में भी रात के समय मौसम में गर्मी बढ़ गई है। मंगलवार रात को नाहन में न्यूनतम तापमान 18.5, बिलासपुर में 14.1, धर्मशाला में 13.4, ऊना में 13.2, कांगड़ा में 13.0, हमीरपुर में 11.3, मंडी में 10.5, सुंदरनगर में 10.3, सोलन में 10.8, शिमला में 10.4, भुंतर में 8.2, चंबा में 11.5, डलहौजी में 9.8, मनाली में 5.1, कल्पा में 3.5 और केलांग में 0.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ।

क्षेत्र और अधिकतम तापमान

  • ऊना 33.4
  • बिलासपुर 32.9
  • मंडी 31.9
  • नाहन 31.4
  • सुंदरनगर 31.1
  • कांगड़ा 31.0
  • भुंतर 30.6
  • चंबा 29.8
  • सोलन 29.5
  • धर्मशाला 27.4
  • शिमला 24.2
  • मनाली 23.6
  • कल्पा 20.9
  • केलांग 12.0



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here