Weather News: Young Man Died Due To Heat Stroke In Motihari, His Health Deteriorated While Walking Home – Amar Ujala Hindi News Live

0
137


Weather News: Young man died due to heat stroke in Motihari, his health deteriorated while walking home

मोतिहारी में लू लगने से युवक की मौत
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


पूरे देश में नौतपा चल रहा है। इस दौरान आसमान से आग बरस रही है, जिसका असर मोतिहारी में भी देखने को मिल रहा है। मोतिहारी का तापमान भी 42 डिग्री के पार रह रहा है। इसी बीच लू लगने से यहां एक युवक की मौत हो गई। हालांकि परिजनों ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम नहीं कराया है। यह घटना पताही थाना क्षेत्र के परसौनी अमृत चौक के पास की है। मृतक की पहचान चैता गांव निवासी गौरी शंकर साह के बेटे ओमप्रकाश साह (36) के तौर पर हुई है।

जानकारी के अनुसार, ओमप्रकाश साह पैदल ही अपनी बहन के घर पताही थाना क्षेत्र के कोदरिया गया था। जहां से वह अपने घर चैता के लिए पैदल ही जा रहा था। इसी बीच उसे तेज धूप लगी, जिसके बाद वह परसौनी कपूर अमृत चौक के पास पेड़ के नीचे छांव में बैठ गया। इस दौरान अचानक वह उल्टी करने लगा और फिर बेहोश हो गया। इसके बाद ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना पताही पुलिस को दी गई, जिसके बाद थानाध्यक्ष कैलाश कुमार ने उसे वहां से उठाकर सीएचसी में भर्ती कराया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

 



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here