Weather News: Orange Alert Of Dense Fog In These 30 Districts Of Bihar; No Relief From Cold For Next Two Days – Amar Ujala Hindi News Live

0
2


Weather News: Orange alert of dense fog in these 30 districts of Bihar; No relief from cold for next two days

पटना और मुजफ्फरपुर में घना कोहरा छाया रहा।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


पिछले तीन दिनों से लगातार धूप निकलने के बाद मंगलवार सुबह से लगभग पूरे बिहार ने घने कोहरे की चादर ओढ़ ली है। आज ज्यादातर इलाकों में दृश्यता 50 मीटर से कम हो गई है। 

Trending Videos

मौसम विभाग ने 30 जिलों में घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। साथ ही कहा है कि अगले दो दिनों तक कई जिलों में सुबह के समय कोहरा छाए रहने की संभावना है। ठंड से भी राहत मिलने की संभावना नहीं है। 23 जनवरी के बाद न्यूनतम तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस तक बढ़ोतरी हो सकती है।लोगों से अपील है कि वो ठंड को लेकर सावधानी बरतें। 

 

इधर, पटना समेत कई जिलों में घना कोहरा छाया है। शीतलहर और घने कोहरे के कारण सड़क यातायात से लेकर ट्रेन व विमान सेवाएं तक बुरी तरह प्रभावित हुई है। मौसम विज्ञान केंद्र पटना ने बिहार के 30 जिलों में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है। पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, वैशाली, पटना, भोजपुर, बक्सर, नालंदा, नवादा, शेखपुरा, लखीसराय, भागलपुर, मुंगेर, बेगूसराय, खगड़िया, सहरसा, मधेपुरा, दरभंगा, मधुबनी, सुपौल, अररिया, पूर्णिया, किशनगंज, कटिहार जिले कुछ स्थानों में में अगले तीन घंटे के दौरान घना से बहुत घना कोहरा कुहासा छाए रहने की प्रबल संभावना है।

 

इस मौसम को देखते हुए लोगों से आग्रह है कि वे सतर्क और सावधान रहें। यदि आप यात्रा कर रहे है तो वाहन चलाते समय या किसी भी परिवहन से यात्रा करते समय सावधान रहें। दृश्यता की कमी के कारण वायुयान परिचालन प्रभावित हो सकती है।

 



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here