Weather Improved Across The Country…situation In Delhi From Severe To Very Bad Category – Amar Ujala Hindi News Live

0
19


Weather improved across the country...situation in Delhi from severe to very bad category

दिल्ली में वायु प्रदूषण
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें



देश और दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण की स्थिति में बृहस्पतिवार को खासा सुधार रहा। कई दिनों के बाद दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 400 से नीचे 371 दर्ज किया गया जो बेहद खराब श्रेणी में है। बिहार का हाजीपुर एकमात्र शहर रहा जहां का एक्यूआई गंभीर श्रेणी में 403 दर्ज किया। इसके बाद दिल्ली का स्थान रहा। वैसे दिल्ली के 35 निगरानी केंद्रों के डाटा में से सिर्फ छह केंद्रों ने वायु गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में दर्ज की जबकि 28 केंद्रों में यह बेहद खराब श्रेणी में रहा। दिल्ली के कई इलाकों में आज भी 400 से ऊपर एक्यूआई दर्ज किया गया है। सबसे ज्यादा 424 जहांगीरपुरी का है।  

हाजीपुर और दिल्ली को छोड़कर देश के अन्य 11 शहर ऐसे रहे जहां एक्यूआई 301 से 400 के बीच दर्ज किया गया। इनमें सबसे अधिक 360 बहादुरगढ़ और सबसे कम 303 बक्सर में रहा। एनसीआर के अन्य शहरों में वायु गुणवत्ता खराब श्रेणी में दर्ज की गई। इनमें से गुरुग्राम का एक्यूआई 298, गाजियाबाद का 291, नोएडा का 253, फरीदाबाद का 243 और ग्रेटर नोएडा का 212 दर्ज किया।

कांउंसिल ऑन एनर्जी, इन्वायरमेंट एंड वाटर की प्रोग्राम हेड प्रियंका सिंह ने कहा, पराली जलाने का सत्र करीब-करीब खत्म होने के कारण आने वाले दिनों में दिल्ली में इसके कारण वायु गुणवत्ता प्रभावित होने में कमी आएगी। हालांकि इसी के साथ दिल्ली में ठंड का आगाज भी हो गया है और रात का तापमान 10 डिग्री के आसपास आ गया है। इससे बचने के लिए लोग अलाव आदि जलाएंगे जिनसे पीएम 2.5 का स्तर बढ़ सकता है।

टूटती सांसों की डोर

प्रदूषण को देखते हुए सरकार की ओर से सड़कों पर हर दिन पानी का छिड़काव किया जा रहा है, लेकिन पेड़-पौधों पर नहीं। जबकि साफ हवा इनसे ही मिलती है। इन पर जमी धूल की मोटी परत प्रकाश संश्लेषण की क्रिया में बाधा डाल रही है। तस्वीरों में भी इसका असर दिख रहा है। ऐसा हाल दिल्ली के लगभग हर पेड़-पौधों का है। विवेक निगम

केंद्र सरकार के दफ्तरों का बदलेगा समय

केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी में वायु प्रदूषण की गंभीर स्थिति को देखते हुए अपने दफ्तरों में कार्य समय अलग-अलग करने का फैसला लिया है। इसके अलावा कर्मियों को निजी वाहन के बदले कार पूल करने या सार्वजनिक वाहनों से दफ्तर आने का सुझाव दिया गया है। केंद्रीय कार्मिक मंत्रालय ने इस बारे में आदेश दिया है। इसमें कहा गया है, केंद्रीय मंत्रालय, विभाग, संगठन अपनी जरूरतों के अनुसार कर्मियों के आने-जाने का समय निर्धारित कर सकते हैं, लेकिन ध्यान रखें िक काम  प्रभावित नहीं हो। कुछ कार्यालयों को 9 से 5:30 और शेष को 10 से 6:30 बजे तक खोलने का सुझाव दिया गया है। 

प्रदूषण कम करने में बनंे मददगार

आपके आसपास कूड़ा जल रहा हो, सड़क पर गड्ढों की वजह से धूल उड़ रही हो, या फिर जाम के चलते प्रदूषण फैल रहा है तो ऐसे मामलों की जानकारी फोटो के साथ हमें व्हाट्सएप नंबर 9873687563 पर साझा करें। इसकी पड़ताल कर जिम्मेदार अधिकारियों से जवाब के साथ प्रकाशित किया जाएगा।

रात में सफाई 

स्वच्छता अभियान का पालन करते हुए और प्रदूषण स्तर पर अंकुश लगाने के लिए नई दिल्ली नगर निगम (एनडीएमसी) ने राष्ट्रीय राजधानी में विभिन्न स्थानों पर रात में सड़कों की सफाई शुरू की है।

 

#WATCH | Adhering to Swacchta Abhiyan, and to curb the pollution level, New Delhi Municipal Corporation (NDMC) begins night cleaning and sweeping of roads, at various locations in the national capital.





Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here