इस ट्रेन से यात्रा कर रही रत्ना चौधरी ने बताया कि ऐसा लग रहा था कि बारिश बाहर नहीं हो रही ट्रेन के अंदर ही हो रही है। एसी-2 कोच में जब यह स्थिति है तो समझ सकते हैं कि स्लीपर कोच की क्या स्थिति रही होगी।
बिहार संपर्क क्रांति के एसी कोच में टपका पानी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
ट्रेन की छत से पानी टपकना आम बात हो गई है। कोच के अंदर पानी जमा होने से यात्रियों का कई बार सामान खराब हो रहा है। टपकते हुए पानी को रोकने के लिए सिर्फ कपड़ा टांग दिया जा रहा है ताकि कुछ समय तक पानी रुक जाए। मंगलवार इसी तरह की वाकया दरभंगा से नई दिल्ली के बीच चलने वाली बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन में दिखाई पड़ा। बारिश होने से ट्रेन की छत से बारिश का पानी टपकता रहा और कोच ए वन-2 एसी कोच में पानी जमा हो गया। यात्रियों की शिकायत पर सफाईकर्मी हरकत में तो आए, लेकिन कोच के गेट पर कपड़ा लगाने और जहां से पानी टपक रहा था वहां तौलिया लगाने के अलावा वह कुछ खास नहीं कर सके।