Voter Card Opportunity To Become A Voter For Nikay Chunav Civic Elections Campaign Will Run For Three Days – Amar Ujala Hindi News Live

0
22


Voter Card Opportunity to become a voter for Nikay Chunav civic elections campaign will run for three days

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : Istock

विस्तार


नगर निकायों के चुनाव से पहले निर्वाचन आयोग ने मतदाता बनने का अवसर दिया है। इसके लिए आठ, नौ व 10 दिसंबर को विशेष अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान उनके वोटर कार्ड भी बनेंगे, जिनकी आयु एक जनवरी 2025 को 18 वर्ष पूरी हो रही है।

Trending Videos

राज्य निर्वाचन आयुक्त सुशील कुमार ने इस संबंध में सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को पत्र भेजा है। राज्य निर्वाचन आयुक्त के मुताबिक, निकाय चुनाव की तिथि अगले वर्ष होने की संभावना है। नियमों के हिसाब से वोटर लिस्ट में संशोधन, नया नाम जोड़ने, हटाने का काम नामांकन के अंतिम दिन तक किया जा सकता है।

लिहाजा, आयोग ने तीन दिन आठ से 10 दिसंबर का विशेष अभियान चलाने का निर्णय लिया है। इन तीन दिनों में सभी कर्मचारी मतदान स्थल पर मौजूद रहेंगे और फॉर्म उपलब्ध कराएंगे। भरे हुए फॉर्म मतदान केंद्रों के अलावा नगर निकाय, तहसील और जनपद मुख्यालयों पर भी जमा होंगे। सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी इनकी सूची तैयार करके 15 दिसंबर तक आयोग को भेजेंगे।

आयोग सभी निकायों की वोटर लिस्ट बृहस्पतिवार को वेबसाइट secvoter.uk.gov.in पर जारी कर देगा। यह लिस्ट नगर निकायों, तहसील और जनपद मुख्यालय पर भी जनमानस के लिए उपलब्ध रहेगी।

किस फॉर्म का क्या उपयोग

फॉर्म 1-क : नए मतदाता का नाम शामिल करने के लिए

फॉर्म 1-ख : मतदाता सूची में नाम संशोधन के लिए

फॉर्म 1-ग : सूची से नाम हटवाने के लिए

 



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here