चार बच्चे पैदा करने पर स्वर्ण, तीन पर रजत पदक
– फोटो : freepik
विस्तार
गाजियाबाद विश्व ब्रह्मऋषि ब्राह्मण महासभा के पीठाधीश्वर ब्रह्मऋषि विभूति बीके शर्मा हनुमान ने घोषणा करते हुए बताया कि विप्र (ब्राह्मण समाज का एक संगठन) समाज के परिवार में अधिक बच्चे हों आज ब्राह्मणों की संख्या कम हो रही है। आने वाली पीढ़ी से अपील करते हुए कहा कि आप संख्या बढ़ाएं आने वाली संताने इस देश में अपना नाम, अपना समाज, अपना गोत्र, अपना सूत्र, सभी की रक्षा कर सकें। सनातन की रक्षा तभी होगी तब ब्राह्मणों की संख्या पर्याप्त होगी।
Trending Videos