Vijay Sethupathi’s Maharaja Movie Became Trending On The Netflix Global Charts In The Non-english Category – Entertainment News: Amar Ujala

0
62


दक्षिण भारतीय अभिनेता विजय सेतुपति की फिल्म ‘महाराजा’ बड़े परदे के बाद अब ओटीटी पर भी धमाल मचा रही है। दर्शकों ने ‘महाराजा’ के नेटफ्लिक्स पर आते ही इसका जोरदार स्वागत किया और देखते-ही-देखते यह फिल्म सप्ताह चार्ट में शीर्ष पर पहुंच गई। नेटफ्लिक्स पर अपनी इसी लोकप्रियता को बरकरार रखते हुए फिल्म ने एक और कारनामा कर दिखाया है।




‘महाराजा’ का ताजा कारनामा है कि यह फिल्म नेटफ्लिक्स के वैश्विक चार्ट में गैर-अंग्रेजी श्रेणी में ट्रेंडिंग टाइटल बन गई है। फिलहाल यह फिल्म चौथे स्थान पर काबिज है। इससे जाहिर है कि दर्शक इस फिल्म को खूब पसंद कर रहे हैं। इसकी दमदार कहानी लगातार दर्शकों को अपनी ओर खींच रही है।



फिल्म का निर्देशन निथिलन सामीनाथन ने किया है। इसमें विजय सेतुपति तो मुख्य भूमिका में है ही, उनके अलावा अनुराग कश्यप, ममता मोहनदास, नटराज, सचाना निमिदास, अभिराम, सिंगमपुली, भारतीराजा, विनोद सागर, अरुलदोस, मुनीशकांत, कल्कि, सचाना निमिदास और मणिकंदन समेत कई कलाकारों ने अभिनय किया है। 

Nawazuddin Siddiqui: ‘मैं नहीं कर सका…,’ कमल हासन के जरिए दिए गए इस टास्क में फेल हो गए थे नवाजुद्दीन





Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here