फरीदकोट में गणतंत्र दिवस समारोह से पहले पुलिस की एक बड़ी चूक सामने आई। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम स्थल नेहरू स्टेडियम के अलावा रेलवे स्टेशन के आस-पास सिख फॉर जस्टिस की तरफ से खालिस्तान के नारे लिखे गए और खालिस्तान झंडा भी लगाया गया।
फरीदकोट के नेहरू स्टेडियम में 26 जनवरी को मुख्यमंत्री भगवंत मान को झंडा फहराना था। इससे पहले ही कार्यक्रम स्थल और रेलवे स्टेशन के पास खालिस्तानी नारे लिखने का मामला सामने आया है। अब सीएम का कार्यक्रम पटियाला में होगा जिसको लेकर पुलिस द्वारा सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध का दावा था। खालिस्तान समर्थकों की इस कार्रवाई ने प्रबंधों पर सवाल खड़े कर दिए हैं।