फगवाड़ा के राजा गार्डन कॉलोनी में घर के बाहर बैठ कर धूप सेक रही महिला के गले से सोने की चेन झपटकर दो लुटेरे फरार हो गए। हरजीत कौर पत्नी हरिंदर सिंह दोसांझ तथा उनकी पड़ोसन सरोज संगर घर के बाहर बैठी धूप सेंक रही थीं। तभी दो लड़के मोटरसाइकिल पर आए तथा दातर दिखा कर हरजीत कौर के गले से चेन झपट कर फरार हो गए।