![VIDEO : One Died in Accident in Moga VIDEO : One Died in Accident in Moga](https://posterimage.amarujala.com/1TtWGeM.0000000.jpg?w=414&dpr=1.0&q=50)
मोगा के बुगीपुरा चाैक के पास धुंध के कारण मोटरसाइकिल और कैंटर में टक्कर हो गई। हादसे में मोटरसाइकिल सवार की मौत हो गई। एक व्यक्ति जख्मी है, जिसे मोगा के सिविल अस्पताल भर्ती करवाया गया है। जहां से उसे गंभीर हालत में फरीदकोट मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। बाइक सवार दोनों व्यक्ति जगराओं के रहने वाले हैं। शनिवार सुबह मोटरसाइकिल पर जगराओं से मोगा के गांव लोहारा में बाबा दामु शाह जी के दरगाह पर माथा टेकने आए थे। बुगीपुरा के पास उनके मोटर साइकल के साथ कैंटर की टक्कर हो गई। मृतक व्यक्ति का नाम नौनी है।