Video : Mela Maghi In Muktsar – Amar Ujala Hindi News Live

0
3


VIDEO : Mela Maghi in Muktsar

दशम पातशाह श्री गुरु गोबिंद सिंह के चालीस मुक्तों की याद में मेला माघी मुक्तसर में मंगलवार को प्रारंभ हो गया है। माघी के मौके पर बड़ी गिनती में संगतों ने गुरुद्वारा श्री दरबार साहिब पहुंचकर जहां पवित्र सरोवर में स्नान कर पुण्य-लाभ कमाया। वहीं अन्य गुरुद्वारा साहिबानों के दर्शन कर जीवन सफल बनाया।

लोहड़ी की रात करीब बारह बजे से ही संगतों ने शहर में प्रवेश शुरु कर दिया था और सोमवार रात से ही गुरुद्वारा साहिब पहुंचकर स्नान का सिलसिला शुरु हो गया था, जो मंगलवार दिन भर चलता रहा। दिन भर लाखों की तादात में संगतों ने पहुंचकर जहां स्नान पश्चात गुरुघर में हाजरी लगवाई। वहीं चालीस मुक्तों को नमन किया और गुरु यश श्रवण किया।
गुरुद्वारा शहीद गंज साहिब में गत रविवार को श्री अखंड पाठ साहिब का प्रकाश हुआ था। जिसका भोग माघी वाले दिन सुबह साढ़े सात बजे डाला गया।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here