मोगा में नशे के खिलाफ एसएसपी अजय गांधी के अगुवाई में साइकिल रैली निकाली गई। एसएसपी मोगा अजय गांधी ने मोगा जोगिंदर सिंह चौक से साइकिल चलाकर रैली की शुरुआत की। रैली गांव घाल कलां तक गई। एसएसपी अजय गांधी ने कहा कि नशा खत्म करने के लिए और नौजवानों को खेल के प्रति जागरूक करने के लिए मोगा पुलिस लगातार प्रयास कर रही है, उसी के तहत आज मोगा जोगिंदर चौक से एक साइकिल रैली का आयोजन किया गया।