Uttarkashi Mosque Dispute Administration Also Gave Notice To Three Deceased In The Mosque Case – Amar Ujala Hindi News Live

0
23


Uttarkashi mosque Dispute administration also gave notice to three deceased in the mosque case

उत्तरकाशी मस्जिद विवाद (फाइल फोटो)
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

विस्तार


एसडीएम भटवाड़ी की अध्यक्षता में अवैध अतिक्रमण की जांच के लिए गठित समिति ने मस्जिद के दस्तावेजों का मूल अभिलेखों से मेल नहीं होने पर नोटिस जारी किए हैं। यह नोटिस मस्जिद के लिए जमीन खरीदने वाले मुस्लिम समुदाय के लोगों और आश्रितों को दिए गए हैं। ताजुब्ब की बात ये है कि इनमें तीन मृतकों के नाम भी नोटिस जारी हुए हैं।

 

दरअसल, नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड संख्या 2 में निर्मित मस्जिद को लेकर बीते बृहस्पतिवार को एसडीएम भटवाड़ी की ओर से मुस्लिम समुदाय के करीब 9 लोगों को नोटिस जारी किए गए। इन नोटिसों में कुछ दस्तावेजों के कूट रचित होने की बात कही गई है। साथ ही ये भी कहा गया है कि समुदाय के लोगों ने जो भी दस्तावेज प्रशासन को अब तक दिए हैं, वह सभी छाया प्रति में हैं, जिनका मूल अभिलेखों से मिलान नहीं हो पा रहा है।

इस कारण प्रशासन आपत्तियों का भी निराकरण नहीं कर पा रहा है। लेकिन तहसील प्रशासन ने जिन नौ लोगों को नोटिस जारी किए हैं। उनमें से तीन मृतक है। इनमें इकबाल बेग, यासिन बेग और महमूद अली शामिल हैं। यासिन बेग के पुत्र इश्तियाक अली का कहना है कि उनके पिता का निधन वर्ष 2016 में हुआ था।

बताया कि कोविड सहित अन्य कारणों से वह अपने पिता के नाम दर्ज भूमि की खाता-खतौनी में अपना नाम दर्ज नहीं करवा पाए हैं। इस संबंध में एसडीएम भटवाड़ी मुकेश रमोला से बातचीत करने का प्रयास किया गया। लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here