Uttarakhand Youth And Women Policy Draft Ready Will Uploaded On Website For Public Suggestions – Amar Ujala Hindi News Live

0
10


Uttarakhand youth and women policy Draft ready will uploaded on website for public suggestions

– फोटो : freepik.com(प्रतीकात्मक)

विस्तार


प्रदेश सरकार नए साल में राज्य की युवा और महिला नीति भी लागू करेगी। इन दोनों नीतियों के ड्राफ्ट तैयार हो चुके हैं। नियोजन विभाग को इन नीतियों के मसौदों के प्रस्ताव अध्ययन के सौंपे गए थे।

Trending Videos

विभाग ने यह कार्य पूरा कर लिया है। सचिव नियोजन आर मीनाक्षी सुंदरम के मुताबिक, दोनों नीतियों पर जन सुझाव भी लिए जाएंगे। प्रदेश की युवा और महिला नीति भाजपा का चुनावी वादा है। धामी सरकार पार्टी के इस वादे को नए साल में पूरा कर देगी। माना जा रहा कि इस माह तक दोनों नीतियों को लेकर जन सुझाव भी प्राप्त कर लिए जाएंगे।

इसके लिए नीतियों के ड्राफ्ट प्रस्ताव नियोजन विभाग की वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे। दोनों नीतियों के बारे में जनता से सुझाव लेने से पहले इनके प्रस्ताव पर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी से भी चर्चा होगी। युवा नीति पर युवाओं से सरकार संवाद भी कर सकती है ताकि यदि कोई महत्वपूर्ण सुझाव हो तो उसे पॉलिसी ड्राफ्ट का हिस्सा बनाया जा सके।

Dronacharya Award: उत्तराखंड का बढ़ा मान, शूटिंग कोच सुभाष राणा द्रोणाचार्य पुरस्कार से होंगे सम्मानित



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here