![Uttarakhand Weather: हल्की धूप दे रही कड़ाके की ठंड से राहत, अब कल से फिर करवट ले सकता है मौसम Uttarakhand Weather Update Cold Increase rainfall expected for six and Seven January](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2024/04/12/utatarakhada-ma-masama_071bc2aeb98d92c74bfb9d67007e3c02.jpeg?w=414&dpr=1.0&q=50)
उत्तराखंड में मौसम
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तराखंड में मौसम पल-पल बदल रहा है। सुबह और शाम को हल्का कोहरा छा रहा है, वहीं पाला भी हो रहा है। जिससे ठंड में इजाफा हुआ है। वहीं, दिन में हल्की धूप राहत भी दे रही है। वहीं, देहरादून में पिछले दो-तीन दिनों से धूप खिलने से लोगों को ठंड से राहत मिली हैं। वहीं तापमान में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई है।
Trending Videos