मौसम विभाग की ओर से आज उत्तराखंड में बारिश की संभावना जताई गई है। साथ ही आने वाले में सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
बारिश
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
प्रदेश के पर्वतीय जिलों में सोमवार काे भारी बारिश की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से देहरादून समेत टिहरी, नैनीताल, चंपावत, चमोली और बागेश्वर जिले के कुछ इलाकों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है, जबकि अन्य जिलों में भी तेज दौर की बारिश होने के आसार हैं।
ये भी पढ़ें…Rudraprayag : 78 यात्रियों का रेस्क्यू कर दिल्ली लौटा एमआई-17 हेलिकॉप्टर, केदारनाथ से लाए गए 13 लोग बीमार
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि आने वाले दिनों में भी प्रदेश के पर्वतीय जिलों में तेज दौर की बारिश की संभावना है। कहा, बारिश के दौरान संवेदनशील इलाकों में दिन के साथ रात को भी सतर्कता बरतें।