Uttarakhand Transport Corporation Formed A Committee For New Tender For Purchase Of 100 Buses – Amar Ujala Hindi News Live

0
3


Uttarakhand Transport Corporation formed a committee for new tender for purchase of 100 buses

बस
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


उत्तराखंड परिवहन निगम ने 100 बस खरीद के नए टेंडर के लिए समिति का गठन कर दिया है। इसी सप्ताह टेंडर जारी होगा। माना जा रहा है कि इस साल ही नई बसें निगम को मिल जाएंगी। परिवहन निगम की 100 नई बसों की तत्काल खरीद के लिए पिछले साल 21 नवंबर को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने निर्देश दिए थे।

Trending Videos

पहले तय हुआ था कि जिस टाटा कंपनी से बसें खरीदी गई हैं, उसी टेंडर को आगे बढ़ाते हुए उसी दाम पर बसें खरीदी जाएं। इसका प्रस्ताव वित्त को भेजा तो वित्त विभाग ने इसे रोक दिया था। इसके बाद नए सिरे से वित्त को नए टेंडर का प्रस्ताव भेजा गया, जिस पर मुहर लग गई थी।

ये भी पढ़ें…Uttarakhand: बजट देखकर ही पास करें निकाय…नए बोर्ड गठन के बाद अब बजट को लेकर शासन ने शुरू की सख्ती

करीब चार माह से बस खरीद फाइलों में ही चल रही है। अमर उजाला ने मंगलवार के अंक में प्रमुखता से इस सुस्ती का मुद्दा उठाया था। अब परिवहन निगम की एमडी रीना जोशी ने टेंडर के लिए समिति का गठन कर दिया है। माना जा रहा है कि इसी सप्ताह बस खरीद का टेंडर निकल जाएगा।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here