![Dehradun News: आखिर फाइल चली... उत्तराखंड परिवहन निगम ने बस खरीदने के लिए समिति गठित, टेंडर जल्द Uttarakhand Transport Corporation formed a committee for new tender for purchase of 100 buses](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2024/06/12/roadways-bus_dfcf8ded4a2e5e7547ed648f725dfe7f.jpeg?w=414&dpr=1.0&q=65)
बस
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तराखंड परिवहन निगम ने 100 बस खरीद के नए टेंडर के लिए समिति का गठन कर दिया है। इसी सप्ताह टेंडर जारी होगा। माना जा रहा है कि इस साल ही नई बसें निगम को मिल जाएंगी। परिवहन निगम की 100 नई बसों की तत्काल खरीद के लिए पिछले साल 21 नवंबर को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने निर्देश दिए थे।
Trending Videos