Uttarakhand Rajiv Gandhi Navodaya Vidyalayas Four Of The State Will Get Their Own Building – Amar Ujala Hindi News Live

0
59


Uttarakhand Rajiv Gandhi Navodaya Vidyalayas Four of the state will get their own building

मीटिंग ( प्रतीकात्मक तस्वीर)
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो

विस्तार


प्रदेश के चार राजीव गांधी नवोदय विद्यालयों को अपना भवन मिलेगा। माध्यमिक शिक्षा निदेशक महावीर सिंह बिष्ट के मुताबिक, नवोदय विद्यालय उत्तरकाशी और रुद्रप्रयाग के विद्यालय भवन निर्माण को मंजूरी मिल गई है। वहीं, ऊधमसिंह नगर और बागेश्वर के लिए सहमति बनी है।

राजीव गांधी नवोदय विद्यालय उत्तरकाशी और रुद्रप्रयाग वर्ष 2009-10 से संचालित किए जा रहे हैं, लेकिन इन विद्यालयों के पास अपना भवन न होने से नवोदय विद्यालय उत्तरकाशी को राजकीय इंटर कालेज चिन्यालीसौंण के पुराने भवन में चलाया जा रहा, जबकि राजीव गांधी नवोदय विद्यालय रुद्रप्रयाग मालतोली में समाज कल्याण विभाग के भवन में चल रहा है।

ये भी पढ़ें…Red Alert: उत्तराखंड में भारी बारिश ने बढ़ाई मुश्किल, गंगोत्री हाईवे मलबा आने से बंद, कर्णप्रयाग में फंसे वाहन

इसके अलावा ऊधमसिंह नगर और बागेश्वर का अपना भवन न होने से ये विद्यालय भी दूसरे विभाग के भवनों में चल रहे हैं। शिक्षा निदेशक के मुताबिक, उत्तरकाशी और रुद्रप्रयाग के स्कूलों का निर्माण नाबार्ड के वित्तीय सहयोग से किया जाएगा। उत्तरकाशी के लिए 41 करोड़ से अधिक की धनराशि मंजूर की गई है, जबकि राजीव गांधी नवोदय विद्यालय रुद्रप्रयाग का निर्माण भी करीब इतनी लागत से किया जाना है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here