{“_id”:”66f02f1e9a4ad959280e1549″,”slug”:”uttarakhand-premier-league-in-dehradun-final-match-between-nainital-sg-pipers-and-udham-singh-nagar-indians-2024-09-22″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Uttarakhand Premier League : नैनीताल को हराकर उधम सिंह नगर इंडियन बनी चैंपियन, मनाया जश्न”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, देहरादून
Published by: अलका त्यागी
Updated Mon, 23 Sep 2024 02:34 AM IST
खिताबी मुकाबले से पहले गढ़रत्न नरेंद्र सिंह नेगी और पांडवाज ग्रुप ने शानदार प्रस्तुति से दर्शकों में जोश भर दिया। पहले नेगी दा ने अपने एक से बढ़कर एक गीतों की प्रस्तुति से दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया।
रायपुर राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट ग्राउंड में आयोजित यूपीएल खिताबी मुकाबले को जीत चैंपियन बनकर खुशी जाहिर करते उधमसिंह नगर इंडियन टीम के खिलाड़ी… – फोटो : अमर उजाला
Trending Videos
विस्तार
उत्तराखंड प्रीमीयर लीग(यूपीएल) के आखिरी दिन पुरुष वर्ग का खिताबी मुकाबला नैनीताल एसजी पाइपर्स और ऊधमसिंह नगर इंडियंस के बीच मुकाबला हुआ। इसमें नैनीताल को हराकर उधम सिंह नगर इंडियन चैंपियन बनी।
नेगी दा और पांडवाज के गीतों ने दर्शकों में भरा जोश
खिताबी मुकाबले से पहले गढ़रत्न नरेंद्र सिंह नेगी और पांडवाज ग्रुप ने शानदार प्रस्तुति से दर्शकों में जोश भर दिया। पहले नेगी दा ने अपने एक से बढ़कर एक गीतों की प्रस्तुति से दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया तो वहीं इसके बाद पांडवाज ग्रुप ने अपनी लाइव प्रस्तुति से दर्शकों को नाचने में मजबूर कर दिया। आलम यह रहा कि स्टेडियम के हर कोने से बस एक ही आवाज आ रही थी वंस मोर…।