![उत्तराखंड: पीसीबी की रिपोर्ट...हरिद्वार में गंगा जल 'बी' श्रेणी का मिला, नहाने के लिए ठीक, पीने योग्य नहीं Uttarakhand Pollution Control Board Testing Ganga water in Haridwar is fine for bathing but not drinkable](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2024/04/07/haraka-paugdha-para-bhaugdha_6325af8be03338e86d43456da3ee6f7a.jpeg?w=414&dpr=1.0&q=50)
गंगा जल
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
हरिद्वार में गंगा का जल नहाने के लिए उपयुक्त है, लेकिन पीने योग्य नहीं। पिछले महीने गंगा के जल की गुणवत्ता की जांच उत्तराखंड प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (यूकेपीसीबी) ने की थी। उसमें पानी की गुणवत्ता बी श्रेणी में आई है। इस श्रेणी में पानी पीने योग्य नहीं माना जाता है।
उत्तराखंड प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड हर महीने गंगा के पानी के नमूना लेकर जांच कराता है। पीसीबी के अधिकारियों के अनुसार इसी क्रम में पिछले महीने हरिद्वार में पानी की गुणवत्ता की जांच कराई गई थी।
पीसीबी के क्षेत्रीय अधिकारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि इसमें पानी की गुणवत्ता बी श्रेणी में मिला है। बी श्रेणी का पानी नहाने के लिए ठीक होता है, लेकिन पीने के लिए नहीं होता। पीसीबी के सदस्य सचिव डॉ. पराग मधुकर धकाते ने बताया कि हरिद्वार में गंगा का पानी काफी समय से बी श्रेणी में रिपोर्ट हो रहा है।