{“_id”:”66f2e337961fbde6a10dca6a”,”slug”:”uttarakhand-news-two-accused-arrested-in-case-of-illegal-hunting-of-deer-in-pauri-five-kg-meat-recovered-2024-09-24″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Uttarakhand: पौड़ी में हिरण के अवैध शिकार के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, फ्रिज से बरामद हुआ पांच किलो मांस”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
Uttarakhand News: वन विभाग को मुख्यालय पौड़ी के समीप श्रीनगर रोड पर गडोली स्टेट में घुरड़ के अवैध शिकार की सूचना मिली थी। टीम पहुंची तो वहां एक आरोपी के घर में फ्रिज से पांच किलो मांस मिला।
– फोटो : फाइल फोटो
Trending Videos
विस्तार
गढ़वाल वन प्रभाग के नागदेव रेंज में पौड़ी मुख्यालय के समीप गडोली में घुरड़ (हिरण) के अवैध शिकार का मामला सामने आया है। वन विभाग की टीम ने एक आरोपी के घर में फ्रिज से पांच किलो मांस बरामद किया है। साथ ही खुर व खाल भी मिली है। टीम ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि दो आरोपी फरार हैं। मांस, खुर व खाल के सैंपल जांच के लिए वन अनुसंधान संस्थान देहरादून भेज दिए गए हैं।
Trending Videos
वन विभाग को मुख्यालय पौड़ी के समीप श्रीनगर रोड पर गडोली स्टेट में घुरड़ के अवैध शिकार की सूचना मिली थी। जिस पर वन क्षेत्राधिकारी नागदेव रेंज दिनेश चंद्र नौटियाल के नेतृत्व में एक टीम मौके पर पहुंची। वहां एक आरोपी विजय दनोसी के घर में फ्रिज से पांच किलो मांस मिला। साथ ही खुर व खाल भी बरामद हुई।