Uttarakhand News Ordinance Came For Third Time But In Six Years Slums Survey Neither Completed Nor Notified – Amar Ujala Hindi News Live

0
21


Uttarakhand News Ordinance came for third time but In six years slums survey neither completed nor notified

– फोटो : freepik.com(प्रतीकात्मक)

विस्तार


प्रदेश की मलिन बस्तियों के सुधार, नियमितीकरण, पुनर्वास के लिए बुधवार को तीसरी बार तीन साल का अध्यादेश आ गया। इससे पहले दो बार यानी छह साल के अध्यादेश में न तो मलिन बस्तियों का सर्वे पूरा हुआ और न ही सभी बस्तियां तीन श्रेणियों में अधिसूचित हो पाईं।

Trending Videos

प्रदेश में मलिन बस्तियों को लेकर 2016 में अध्यादेश आया। उसमें स्पष्ट था कि 11 मार्च 2016 के बाद मलिन बस्तियों में रहने वाले अवैध माने जाएंगे। इससे पूर्व की बस्तियों का चिह्नीकरण करते हुए अधिसूचित की जाएंगी। उस हिसाब से ही उनका पुनर्वास या नियमितीकरण की प्रक्रिया होगी। आज तक केवल 155 बस्तियां ही अधिसूचित की गई हैं।

2018 व 2021 के बाद बुधवार को तीसरी बार अध्यादेश लाकर मलिन बस्तियों को तीन साल की ऑक्सीजन मिल गई। शहरी विकास विभाग के मुताबिक, 582 में से प्रदेश में श्रेणी-1 यानी भू-स्वामित्व लायक 102, श्रेणी-2 यानी सुरक्षा दीवार आदि सुधार की छह और श्रेणी-3 यानी पूर्ण रूप से रहने लायक नहीं की 47 मिलाकर कुल 155 मलिन बस्तियां ही अब तक अधिसूचित हैं। सर्वे तो और भी बस्तियों का किया गया है लेकिन अधिसूचित नहीं हो पाई हैं। इस वजह से मलिन बस्तियों के पुनर्वास या नियमितीकरण को लेकर अब तक ठोस कामयाबी नहीं मिल पाई।

Uttarakhand Cabinet: मलिन बस्तियों को दी गई राहत…इन प्रस्तावों को भी मिली मंजूरी, जानें क्या फायदे होंगे



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here