Uttarakhand News: One Day Is Left Orders For Administrators Have Not Been Issued In District Panchayat – Amar Ujala Hindi News Live

0
25


Uttarakhand News: One day is left orders for administrators have not been issued in district panchayat

बैठक
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


प्रदेश की जिला पंचायतों में प्रशासक नियुक्त करने के लिए एक कार्यदिवस ही शेष बचा है, शासन ने अब इसका आदेश जारी नहीं किया है। जबकि क्षेत्र पंचायतों में उपजिलाधिकारियों को प्रशासक बनाने का आदेश तीन दिन पहले जारी हो चुका है। इस देरी से पंचायत प्रतिनिधियों में असमंजस की स्थिति बनी है।

दो दिसंबर को जिला पंचायतों का कार्यकाल समाप्त हो रहा है। 30 नवंबर को शनिवार और एक दिसंबर को रविवार है। आज शुक्रवार एक दिन ही बचा है। उत्तराखंड त्रिस्तरीय पंचायत संगठन के प्रदेश संयोजक जगत सिंह मार्तोलिया के अनुसार ग्राम एवं क्षेत्र पंचायतों के साथ जिला पंचायतों के संबंध में आदेश नहीं किया गया, बताया जा रहा है कि कुछ जिला पंचायत अध्यक्ष विभागीय सचिव से मिले थे।

मांग की गई है कि जिला पंचायत अध्यक्षों को ही प्रशासक नियुक्त किया जाए। मार्तोलिया के मुताबिक 2001 में भी पंचायतों में निर्वाचित प्रतिनिधियों को छह महीने के लिए प्रशासक नियुक्त किया गया था। वहीं, इस मामले में पंचायतीराज सचिव चंद्रेश कुमार से प्रयास के बाद भी संपर्क नहीं हुआ।

30 से करेंगे महापंचायत

पंचायतों का कार्यकाल न बढ़ाए जाने से पंचायत प्रतिनिधियों में नाराजगी है। संगठन 30 नवंबर को सीएम आवास के बाहर महापंचायत शुरू करेगा। – जगत सिंह मार्तोलिया, संयोजक, उत्तराखंड त्रिस्तरीय पंचायत संगठन

 



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here