Uttarakhand News Now 40 Geothermal Energy Sources Will Be Studied To Generate Electricity – Amar Ujala Hindi News Live

0
5


Uttarakhand News Now 40 geothermal energy sources will be studied to generate electricity

आइसलैंड की टीम के साथ भू-तापीय ऊर्जा के अध्ययन को लेकर हुआ एमओयू
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


उत्तराखंड के 40 स्रोतों पर भू-तापीय ऊर्जा से बिजली बनाने के लिए अब आइसलैंड के विशेषज्ञ अध्ययन करेंगे। शुक्रवार को उत्तराखंड सरकार और आइसलैंड की कंपनी वर्किस के बीच उत्तराखंड में भू-तापीय ऊर्जा के अन्वेषण और विकास के संबंध में समझौता हुआ।

Trending Videos

मुख्य सचिव राधा रतूड़ी की उपस्थिति में एमओयू पर उत्तराखंड सरकार की ओर से सचिव ऊर्जा आर मीनाक्षी सुंदरम और आइसलैंड के राजदूत डॉ. बेनेडिक्ट हॉस्कुलसन ने हस्ताक्षर किए। वर्चुअल माध्यम से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस समझौता ज्ञापन को उत्तराखंड के साथ देश की ऊर्जा सुरक्षा और सतत विकास के क्षेत्र में एक माइलस्टोन बताया। उन्होंने कहा कि भू-तापीय ऊर्जा के इस एमओयू के माध्यम से न केवल स्वच्छ और नवीनीकरण ऊर्जा का लक्ष्य प्राप्त होगा बल्कि पर्यावरणीय सुरक्षा सुनिश्चित रहते हुए समावेशी विकास का मार्ग भी प्रशस्त होगा।

मालूम हो कि भारतीय भू-वैज्ञानिक सर्वेक्षण एवं वाडिया हिमालय भू-विज्ञान संस्थान देहरादून के आकलन के अनुसार उत्तराखंड राज्य में लगभग 40 भू-तापीय स्थल चिह्नित किए गए हैं, जिनमें भू-तापीय ऊर्जा का दोहन किया जा सकता है। इस समझौते के दौरान दिलीप जावलकर, दीपेंद्र चौधरी, रेजिडेंट कमिश्नर अजय मिश्रा, अपर सचिव रंजना राजगुरु, वर्किस कंपनी से हैंकर हैरोल्डसन, रंजीत कुंना व आइसलैंड एंबेसी से राहुल चांगथम उपस्थित रहे।

UCC Portal: एक साथ 30 हजार एंट्री में भी नहीं अटकेगी वेबसाइट, साइबर सुरक्षा का भी रखा गया पूरा ध्यान



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here