Uttarakhand News Ias Angry Over Indecency With Meenakshi Sundaram Secretary Association To Boycott Work – Amar Ujala Hindi News Live

0
32


Uttarakhand News IAS angry over indecency with Meenakshi Sundaram Secretary Association to boycott work

कार्य बहिष्कार
– फोटो : https://www.freepik.com/

विस्तार


वरिष्ठ आईएएस आर मीनाक्षी सुंदरम व उनके स्टाफ के साथ हुई अभद्रता के मामले में आईएएस एसोसिएशन समेत विभिन्न संगठनों ने विरोध जताया। सचिवालय संघ ने शुक्रवार को दोपहर कार्यबहिष्कार का एलान किया है। आईएएस एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री व मुख्य सचिव से मिलकर विरोध जताते हुए कार्रवाई की मांग की।

आईएएस एसोसिएशन उत्तराखंड चैप्टर के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर नियमानुसार वैधानिक कार्रवाई का आग्रह किया। मुख्यमंत्री ने एसोसिएशन को बिना किसी दबाव कार्रवाई का भरोसा दिया। इससे पहले दिन में प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य सचिव राधा रतूड़ी से मुलाकात कर शिकायती पत्र सौंपा। पत्र के माध्यम से कहा कि सचिव सुंदरम व स्टाफ के साथ अभद्रता, मारपीट की वह निंदा करते हैं। इससे सभी अफसर व्यथित हैं। उन्होंने इस बात पर भी नाराजगी जताई कि मार्च में नगर आयुक्त गौरव कुमार के साथ हुई अभद्रता में दर्ज मुकदमे में आठ माह बाद भी कार्रवाई नहीं हुई है। मामले में मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने सचिव गृह को आरोपियों के विरुद्ध त्वरित एवं कठोर कानूनी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। उन्होंने सचिव, सचिवालय प्रशासन को भी पुलिस कार्रवाई करने के निर्देश दिए। प्रतिनिधिमंडल में एसोसिएशन सचिव दिलीप जावलकर, प्रमुख सचिव आरके सुधांशु, सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम, डॉ. पकंज कुमार पांडेय, शैलेश बगौली, विनय शंकर पांडेय, बीवीआरसी पुरुषोत्तम, बीके संत, नीरज खैरवाल शामिल थे।

Uttarkashi Mosque Dispute: सीएम के लौटते ही कार्रवाई…एडीएम और सीओ पर गिरी गाज, देहरादून किए गए संबद्ध

सचिवालय के कर्मी एटीएम चौक पर होंगे एकत्र

उत्तराखंड सचिवालय संघ के सभी घटक संघों के साथ आपातकालीन बैठक की फिर एटीएम चौक पर आमसभा हुई। इसमें सभी ने घटना की निंदा की। संघ ने यह निर्णय लिया कि एक प्रतिनिधिमंडल जल्द मुख्य सचिव, मुख्यमंत्री से मिलकर कार्रवाई की मांग करेगा। शुक्रवार को सभी कर्मचारी एटीएम चौक पर एकत्र होकर दोपहर एक बजे कार्य बहिष्कार करेंगे। अगर समय रहते दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन और तेज किया जाएगा। संघ के अध्यक्ष सुनील लखेड़ा ने कहा कि ऐसी घटना बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सचिवालय कार्मिकों को सरकार को तुरंत सुरक्षा प्रदान की जाए।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here