Uttarakhand News Five Officers Got Appointment On Promotion Posts In Education Department – Amar Ujala Hindi News Live

0
23


Uttarakhand News Five officers got appointment on promotion posts in Education Department

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

विस्तार


शिक्षा विभाग में संयुक्त निदेशक से अपर निदेशक बने पांच अधिकारियों को पदोन्नति के पदों पर तैनाती मिली है। शिक्षा सचिव रविनाथ रामन ने इस संबंध में आदेश जारी किया है। शिक्षा सचिव के आदेश के मुताबिक आशा रानी पैन्यूली को अपर निदेशक एससीईआरटी और रघुनाथ लाल आर्य को अपर शिक्षा निदेशक प्रारंभिक शिक्षा के पद पर तैनाती दी गई है।

शिक्षा महानिदेशालय कार्यालय में अपर शिक्षा निदेशक के पद पर कार्यरत अंबादत्त बलोदी को माध्यमिक के साथ ही प्रारंभिक शिक्षा में अपर शिक्षा निदेशक कुमाऊं बनाया गया है। जबकि डाॅ. मुकुल कुमार सती को शिक्षा निदेशालय में अपर शिक्षा निदेशक माध्यमिक शिक्षा एवं विनोद प्रसाद सिमल्टी को एडी कुमाऊं के पद से हटाकर उन्हें विद्यालयी शिक्षा परिषद रामनगर का सचिव बनाया गया है।

ये भी पढ़ें…Almora Bus Accident: किसी के माथे का सिंदूर उजड़ा तो किसी का भाई चल बसा…बराथ गांव में एक साथ जलीं कई चिताएं

गैरोला बने समग्र शिक्षा के अपर राज्य परियोजना निदेशक

शासन ने मध्याह्न भोजन में संयुक्त निदेशक कुलदीप गैरोला को समग्र शिक्षा का अपर राज्य परियोजना निदेशक बनाया है। डाॅ. मुकुल कुमार सती को इस पद से हटाकर गैरोला को अपर राज्य परियोजना निदेशक बनाया गया है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here